Bigg Boss12 : सलमान हुए troll,सेलेब्स ने कहा करणवीर का मजाक क्यों उड़ाते हैं?

1090 0

Bigg Boss12 में अपने भेदभाव वाले अंदाज़ को लेकर सलमान खान सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. और इसकी वजह बने हैं बिग बॉस-12 के कंटेस्टेंट करणवीर बोहरा. दबंग खान के बार-बार टीवी एक्टर करणवीर का शो में मजाक उड़ाए जाने की आलोचना हो रही हैं. कई टीवी सेलेब्स ने भी सलमान खान पर सवाल उठाए हैं. उन्हें समझ नहीं आ रहा है क्यों एक्टर करणवीर को वीकेंड के वार एपिसोड में बेइज्जत करते हैं.

इतना ही नहीं बल्कि कई पॉपुलर टीवी शोज में काम कर चुके करणवीर की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. लेकिन ऐसा लगता है सलमान को करणवीर का गेम, स्वभाव, ड्रेसिंग सेंस कुछ भी पसंद नहीं है. सलमान की होस्टिंग में काफी हद तक पता चल जाता है कि वे किस कंटेस्टेंट को पसंद करते हैं और किसे नहीं.

उनके बचाव में गौहर खान, सिंपल कौल, निगार खान भी आई हैं. सिंपल कौल ने ट्वीट कर लिखा हैं – ”सलमान खान सिर्फ करणवीर की तरफ मतलबी से नजर आते हैं. पता नहीं क्यों? बिग बॉस-12 में उनके बुरे कमेंट से नफरत है. ”इसके आगे उन्हीने लिखा, ”हर बार क्यों करणवीर को टारगेट किया जाता है. छोटी-छोटी बातों के लिए करणवीर से सवाल किया जाता है. ये बेहूदा है. ये सही नहीं है. ”

इसके बाद दूसरे ट्वीट में निगार ने लिखा- ”बिग बॉस में दीपक ठाकुर, रोमिल चौधरी को ज्यादा फुटेज दी जाती है. बेचारे करणवीर बोहरा ने यकीनन ही कुछ अपराध किए होंगे. वीकेंड एपिसोड में पूरी तरह से करणवीर को निशाने पर लिया जाता है.”

गौरतलब है कि सलमान खान वीकेंड के वार में करणवीर बोहरा के ड्रेसिंग सेंस, क्लीवेज दिखाने पर मजाक में तंज कसते हैं. हालांकि करणवीर कभी सलमान की बातों पर रिएक्ट नहीं करते. वे खुशी खुशी दबंग खान के कमेंट्स को लेते हैं. लेकिन नागिन फेम एक्टर के फैंस को ये सब पसंद नहीं आ रहा है.

इसी के चलते सोशल मीडिया पर करणवीर के फैंस सलमान को आड़े हाथ लेते हुए कह रहे हैं कि वे करणवीर को तरफ बहुत रूखे नजर आते हैं. वे कैसे टीवी एक्टर को पब्लिकली नीचा दिखा सकते हैं? फैंस ने एक्टर पर करणवीर को ट्रोल करने और श्रीसंत को सपोर्ट करने का आरोप लगाया है.

Related Post

Karthik Aryan

कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया पर प्रशंसकों से पूछा ‘रसोड़े में कौन था?’ मिले मजेदार जवाब  

Posted by - August 26, 2020 0
नई दिल्ली । जैसा कि कोकिलाबेन के रैप वीडियो और (‘Who was in the cook?’ )’रसोड़े में कौन था?’ डायलॉग…
Anurag Kashyap

अनुराग कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज, लटकी गिरफ्तारी की तलवार

Posted by - September 23, 2020 0
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री पायल घोष ने डायरेक्टर अनुराग कश्यप के खिलाफ वसोर्वा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई हैं। एफआईआर…

जेटली के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर, अनिल कपूर सहित इन सितारों ने किए ट्वीट

Posted by - August 24, 2019 0
बॉलीवुड डेस्क। वित्त मंत्री रह चुके 66 वर्षीय अरुण जेटली का निधन हो गया है। दिल्ली के एम्स में दोपहर…
नेहा कक्कड़

सोशलमीडिया पर नेहा कक्कड़ का वीडियो वायरल, फैंस कर रहे हैं लाइक्‍स और कमेंट्स

Posted by - April 30, 2019 0
एंटरटेनमेंट। इंस्‍टाग्राम पर सिंगर नेहा कक्कड़ का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वह डांस करती नजर आ रही…