मुनक्के का सेवन पुराने से पुराना बुखार को के देगा छूमंतर, जानें कैसे

927 0

लखनऊ डेस्क। खानपान पर ध्यान दिया जाए तो बहुत सी बीमारियों के लिए हमें डॉक्टर के पास जाना ही न पड़ें। क्योंकि किसी भी बीमारी का प्रारंभिक इलाज तो संभव होता है लेकिन अगर बीमारी बड़ा रूप ले ले तो फिर मुसीबत बन सकता है। आयुर्वेद खजाने की आज एक ऐसी औषधि के बारे में बताने जा रहे हैं तमाम बीमारियों में राहत मिल सकती है-

ये भी पढ़ें :-दही खाने से होते हैं हजारों फायदे, दूर हो जाती हैं ये बीमारियां 

1-अगर बच्चों में रोग-प्रतिरोधक क्षमता की कमी है और बार-बार बीमार हो जाते हैं तो उन्हें पांच से छह मुनक्के का सेवन करने को देना चाहिए।

2-पेट में कब्ज की शिकायत हो तो भी मुनक्के का सेवन करना चाहिए। ये पेट की पाचन शक्ति को मजबूत करता है।

3-आंखों के लिए मुनक्के का सेवन बहुत फायदेमंद है। रात में भिगोकर सुबह इसका सेवन करने से आंखों की रोशनी तेज होती है। इसमें मौजूद बीटा कैरोटीन होता है जो उसी तरह से फायदा करता है जैसे गाजर और चुकंदर को खाने से होता है।

4-अगर गले में खराश या खुश्की हो तो मुनक्के को भिगोकर खाना चाहिए। मुनक्के में एंटी बैक्टीरियल गुण होता है जो गले की हर तकलीफ को दूर करता है।

 

Related Post

डॉक्टरों की लापरवाही से यह महिला जीवनभर के लिए हो गईं विकलांग, हौंसले के आगे टिक न पाई यह कमजोरी

Posted by - October 4, 2019 0
उन्नाव। कहते हैं जब समय और किस्मत बलवान हो तो उसके आगे कोई भी बाधा नहीं रुक सकती है। ऐसा…