सुषमा के निधन से शोक में डूबा बॉलीवुड, अनुपम – एकता सहित कई सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए प्रकट किया दुख

816 0

बॉलीवुड डेस्क। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार रात 67 साल की आयु में निधन हो गया। सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। राजनेता सहित बॉलीवुड सितारों के बीच शोक का माहौल है। कई बॉलीवुड सितारों ने निधन पर सोशल मीडिया के जरिए दुख प्रकट किया है।

ये भी पढ़ें :- सुषमा स्वराज निधन: अनाड़ी सियासत दान कहकर सीने से लगा लेती थीं मुझे – धर्मेंद्र 

आपको बता दें सुषमा स्वराज के निधन की खबर सुनते ही उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में अनुपम खेर एक कैब में बैठे दिखाई दिए। वीडियो में उन्होंने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी।

ये भी पढ़ें :-अनंत यात्रा पर सुषमा स्वराज, देश के हित में महत्वपूर्ण योगदान

वहीँ फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर ने भी सुषमा स्वराज के निधन पर दुख प्रकट किया है। एकता कपूर ने लिखा- ‘अपने शुरुआती साल में मुझे सुषमा स्वराज का काफी सपोर्ट मिला था। मेरे पास अभी तक वो पहली तस्वीर है जब उन्होंने मुझे पहला अवॉर्ड दिया था। उनके निधन पर काफी दुखी हूं जिन्होंने मुझे जिंदगी का पाठ सिखाया। महिला ही महिला की सहायता करती है।’

Related Post

अंतरिक्ष में उड़ान भरने वाली पहली महिला की यादों में खोए उसके पिता

Posted by - October 24, 2019 0
नई दिल्ली। अंतरिक्ष में उड़ान भरने वाली भारतीय मूल की पहली महिला कल्पना चावला के पिता बनारसी लाल चावला अपनी…
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह की ब्रेन हैमरेज से हुई मौत

पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह की ब्रेन हैमरेज से हुई मौत

Posted by - March 30, 2021 0
एसटीएफ में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह का रविवार को ब्रेन हैमरेज से निधन हो गया। राजेश 47 वर्ष के थे। 2000 बैच के प्रांतीय पुलिस सेवा के अधिकारी राजेश सिंह पीपीएस एसोसिएशन के महासचिव भी थे। वे लखनऊ में कई सर्किल में सीओ रहे। मूल रूप से अमेठी के रहने वाले राजेश पुलिस मुख्यालय में एडीजी कानून व्यवस्था के स्टाफ अफसर भी रह चुके हैं। रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव राजेश को एसटीएफ मुख्यालय में सलामी भी दी गई। उनका अंतिम संस्कार गृह जिले अमेठी में किया गया। राजेश के निधन पर डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी, अपर पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार, एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश, पीपीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश यादव समेत कई लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।  
प्रियंका गांधी

‘चुनाव के वक्त पाकिस्तान की नहीं, हिन्दुस्तान की बात कीजिए’- प्रियंका गांधी

Posted by - April 15, 2019 0
फतेहपुर सीकरी। सोमवार यानी आज कांग्रेस अध्यक्ष और राष्ट्रीय महासचिव ने फतेहपुर सीकरी से प्रत्याशी राज बब्बर के समर्थन में…