AK Sharma

प्रवीण निषाद को जीताकर मोदी जी के 400 पार के नारे में एक फूल अवश्य डालें: एके शर्मा

200 0

संतकबीरनगर। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) जिले में खलीलाबाद के डीघा स्थित एक मैरेज हाल में आयोजित जन चौपाल में विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल जनता में भ्रम फैला रहे हैं कि यदि दोबारा मोदी सरकार आई तो आरक्षण को खत्म कर देगी। यदि मोदी जी को आरक्षण खत्म करना रहता तो 10 वर्ष का कार्यकाल बहुत था। कुछ लोग कहते थे कि धारा 370 हटाई जाएगी तो वहां खून की नदी बहेगी। राम मंदिर बन जाएगा तो देश में अशांति फैल जाएगी लेकिन सब कुछ हुआ, कहीं कोई विवाद नहीं हुआ, सब आप लोगों के सामने है। विपक्षी दल संविधान विरोधी है, उनके पास कोई मुद्दे नहीं है। सिर्फ जनता को भड़काने का काम कर रही है।

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने कहा, कि जल्द ही पूरे उत्तर प्रदेश से बिजली का संकट दूर हो जाएगा। सभी को सुचार रूप से बिजली मिले इसके लिए बेहतर स्तर पर काम किया जा रहा है।

कैबिनेट मंत्री डॉ. एके शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि निषाद व भगवान राम का बहुत पुराना नाता है। निषाद ने ही भगवान राम को गंगापार किया था। निषाद की हिम्मत रही कि वह भगवान से बेहिचक अपनी मांग रख सके। इसी प्रकार संतकबीरनगर से सांसद प्रवीण निषाद को जिताकर आप लोग मोदी जी के 400 पार के नारे में एक फूल अवश्य डालें।

मोदी जी किसानों के हितैषी हैं : एके शर्मा

उन्होंने (AK Sharma) कहा कि पूर्वांचल में संतकबीरनगर सबसे पिछड़ा रह गया। उसे विकसित करने की जिम्मेदारी हमारी है, हमने मऊ से अधिक धन इस जिले के विकास के लिए दिया है। जबकि मैं मऊ जनपद का ही रहने वाला हूं। वहां पर मैंने 83 करोड़ रुपया ही विकास के लिए दिया। जबकि संतकबीरनगर के लिए 252 करोड़ रुपए अब तक दिया है।

उन्होंने (AK Sharma) कहा कि बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण निषाद को जिले की विकास की चिंता है। इसलिए, इस बार भी उन्हे बड़ी जीत दिलाते हुए डबल इंजन की सरकार बनाना जरूरी है। मंच से अपने संबोधन में उन्होंने दावा करते हुए कहा, कि आगम 06 महीने के अंदर उत्तर प्रदेश से बिजली संकट हमेशा के लिए दूर हो जाएगी।

मंत्री श्री शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि सपा की सरकार चार बार रही। चारों बार में जितना पैसा सपा की सरकार ने संतकबीरनगर के विकास के लिए दिया होगा उसका चार गुना मैंने अब तक दे दिया है।

कार्यक्रम के दौरान खलीलाबाद विधायक अंकुर राज तिवारी, विधायक मेहदावल अनिल त्रिपाठी, एमएलसी सुभाष यदुवंश, एमएलसी संतोष सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संजीव राय, अमर राय, जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव, जिलाध्यक्ष जगदंबा प्रसाद श्रीवास्तव, लोकसभा प्रभारी रजनीकांत मणि त्रिपाठी के साथ भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्तागण और बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।

Related Post

CM Yogi

परिवार से बिछड़े 93 हजार से अधिक बच्चों को योगी सरकार ने मां-बाप से मिलाया,परिवारों में लौटी खुशियां

Posted by - October 22, 2024 0
लखनऊ । प्रदेश में बाल संरक्षण के लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) लगातार प्रयासरत हैं। उनके प्रयासों का ही…
cm dhami

डीजीपी के मातृ शोक पर मुख्यमंत्री धामी ने बंधाया ढांढस

Posted by - July 27, 2022 0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने बुधवार को पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के किशनपुर स्थित आवास पर जाकर उनकी…
Savin Bansal

आपदाग्रस्त अंतिम गांव बटोली दौरे पर प्रथम पंक्ति में पहुचें डीएम

Posted by - July 10, 2025 0
जिलाधिकारी सविन बंसल (Savin Bansal) ने गुरुवार को विकास नगर तहसील अंतर्गत मिसराज पट्टी के सुदूरवर्ती गांव बटोली पहुंच कर…
CM Yogi

रक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री ने किया पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा का अनावरण

Posted by - December 25, 2024 0
लखनऊ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने ‘भारत रत्न’ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी…