Kashi Vishwanath Dham

मार्च माह में बाबा विश्वनाथ धाम में रिकॉर्ड आय, 11 करोड़ 14 लाख रूपये का चढ़ावा

254 0

वाराणसी। भव्य और विस्तारित श्री काशी विश्वनाथ दरबार (Kashi Vishwanath Dham)  में रिकार्डतोड़ श्रद्धालुओं के आने के साथ मंदिर के आय में भी लगातार रिकार्ड वृद्धि हो रही है। इस वर्ष मार्च माह में बाबा के हुंडी में तीन करोड़,69 लाख,35 हजार,439 रुपये श्रद्धालुओं ने चढ़ाया।

मंदिर प्रशासन के अनुसार वर्ष 2023 ये आंकड़ा दो करोड़ 81 लाख दस हजार 730 रूपये रहा। वहीं, जुलाई 2023 में हुंडी में 2 करोड़ 08 लाख 81 हजार 497 रुपये चढ़ावे में आए थे। बैंक और ऑनलाइन माध्यम से इस साल मार्च 2024 में 7 करोड़ 13 लाख, 88 हजार,213 रुपये दान में मिले। मार्च 2023 में तीन करोड़, 90 लाख, 38 हजार 180 रूपये चढ़ावा मिला था। जुलाई 2023 में पांच करोड़ 20 लाख 40 हजार 905 रूपये दान मिला था।

बाबा विश्वनाथ  दरबार 

अन्य श्रोतों से मार्च माह 2024 में 31 लाख, 39 हजार, मार्च 2023 में 59 लाख 66 हजार, जुलाई 2023 में 81 लाख 99 हजार रूपये दान में मिले थे। मार्च माह 2024 में मंदिर की कुल आय 11 करोड़,14 लाख, 62 लाख रूपये रही।

इसी तरह मार्च 2023 में सात करोड़ 31 लाख, 15 हजार,जुलाई 2023 में आठ करोड़, 11 लाख, 21 हजार रूपये कुल आय रही। मंदिर प्रशासन के अनुसार मार्च माह 2024 धाम की सार्वकालिक सर्वाधिक आय वाला माह रहा।

काशी विश्वनाथ धाम में पिछला रिकाॅर्ड टूटा, मार्च में 95 लाख 63 हजार भक्तों ने लगाई हाजिरी

गौरतलब हो कि श्रीकाशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath Dham)  में मार्च माह में श्रद्धालुओं के आने का रिकार्ड बना। अंतिम दिन 31 मार्च को 636975 श्रद्धालु मंदिर में दर्यान पूजन के लिए पहुंचे थे। मार्च माह के 31 दिनों में 95,63,432 श्रद्धालु मंदिर आए।

श्रद्धालुओं की संख्या 2023 के सावन माह के रिकार्ड को पीछे छोड़ दिया। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath Dham)  के नव्य-भव्य स्वरूप का लोकार्पण होने के बाद से ही श्रद्धालुओं की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है।

Related Post

CM Yogi reached PGI to know the condition of Acharya Satyendra Das

आचार्य सत्येंद्र दास का कुशलक्षेम जानने पीजीआई पहुंचे सीएम योगी

Posted by - February 4, 2025 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने मंगलवार शाम एसजीपीजीआई पहुंचकर आचार्य सत्येंद्र दास का कुशलक्षेम जाना। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर…
Dhami

चारधाम यात्रा में हेल्थ एटीएम होने से श्रद्धालुओं को होगी सुविधा : धामी

Posted by - March 25, 2023 0
देहरादून। मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने कहा कि चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) में हेल्थ एटीएम की सुविधा होने से श्रद्धालुओं को…
Adani Airport

अडानी एयरपोर्ट ग्रुप लखनऊ में भर्ती के नाम पर फर्जीवाड़ा, जालसाजों ने युवाओं को ठगा

Posted by - March 7, 2021 0
लखनऊ। अडानी एयरपोर्ट (adani airport) ग्रुप लखनऊ में फर्जी भर्ती निकालकर जालसाजों ने युवाओं को ठगा है। जालसाजों ने सोशल…