शिल्पा के जन्मदिन पर पति राज कुंद्रा ने खास अंदाज में किया Wish

980 0

इंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और फिटनेस क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी आज 8 जून को अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं। शिल्पा के जन्मदिन के अवसर उनके फैंस और बॉलीवुड सितारे उन्हें बर्थ-डे विश कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें :-अगले साल ईद पर रिलीज होगी सलमान की ‘इंशाअल्लाह’ फिल्म, नजर आएगी यह एक्ट्रेस 

आपको बता दें राज कुंद्रा ने अपनी पत्नी को जन्मदिन की बधाइयां देने के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक इमोशनल पोस्ट लिखी है ‘जब मैं पीछे मुड़कर हमारे सफर के बारे में सोचता हूं तो बस मैं ईश्वर का शुक्रिया अदा करता हूं कि उसने अपनी सबसे खूबसूरत एंजल मेरी जिंदगी में भेज दी। तुम किसी दुआ से कम नहीं हो और मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि तुमसे कितना प्यार करता हूं। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं शिल्पा। तुम्हारे सारे सपने पूरे हों। तुमने ये साबित किया है कि हेल्दी खाने और खुशनुमा लाइफस्टाइल के सहारे तुम हमेशा अच्छे लग सकते हो और उम्र बस एक नंबर है। हम सबको प्रेरित करने के लिए शुक्रिया। पति राज कुंद्रा की इस पोस्ट पर शिल्पा शेट्टी ने भी कमेंट करते हुए लिखा, शुक्रिया मेरी जान..लव यू।

https://www.instagram.com/p/Byaz0QTAd4c/?utm_source=ig_web_copy_link

ये भी पढ़ें :-अक्षय से सनी लियोनी तक टि्वंकल शर्मा केस से कांपे, ट्वीट कर मांगा इंसाफ 

जानकारी के मुताबिक शिल्पा से पहले उनकी शादी कविता कुंद्रा से हुई थी जिससे उनकी एक बेटी है. लेकिन कुछ साल साथ रहने के बाद दोनों ने अलग होने के फैसला लिया और साल 2009 में राज कुंद्रा ने शिल्पा शेट्टी से शादी की. शिल्पा और राज का एक 7 साल का बेटा है।

Related Post

इधर आने का नहीं

अक्षरा सिंह का नया गाना ‘इधर आने का नहीं’ मिलियन व्यूज क्लब में शामिल

Posted by - March 17, 2020 0
मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार अभिनेत्री अक्षरा सिंह का नया गाना ‘इधर आने का नहीं’ मिलियन व्यूज क्लब में शामिल…
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह की ब्रेन हैमरेज से हुई मौत

पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह की ब्रेन हैमरेज से हुई मौत

Posted by - March 30, 2021 0
एसटीएफ में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह का रविवार को ब्रेन हैमरेज से निधन हो गया। राजेश 47 वर्ष के थे। 2000 बैच के प्रांतीय पुलिस सेवा के अधिकारी राजेश सिंह पीपीएस एसोसिएशन के महासचिव भी थे। वे लखनऊ में कई सर्किल में सीओ रहे। मूल रूप से अमेठी के रहने वाले राजेश पुलिस मुख्यालय में एडीजी कानून व्यवस्था के स्टाफ अफसर भी रह चुके हैं। रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव राजेश को एसटीएफ मुख्यालय में सलामी भी दी गई। उनका अंतिम संस्कार गृह जिले अमेठी में किया गया। राजेश के निधन पर डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी, अपर पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार, एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश, पीपीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश यादव समेत कई लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।  

बॉयफ्रेंड की मौत के सदमे से बाहर नहीं आईं त्रिशाला, फिर किया इमोशनल पोस्ट

Posted by - August 2, 2019 0
इंटरटेनमेंट डेस्क। संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त के ब्वॉयफ्रेंड का निधन हो गया था। इस घटना के बाद से…