शेल्टर होम

बिहार के शेल्टर होम से पांच युवतियां फरार , भागने के लिए लिया साड़ी का सहारा

624 0

पटना। बिहार में शेल्टर होम की सुरक्षा में एक बार फिर से बड़ी चूक का मामला सामने आया है। यह घटना पटना के पाटलिपुत्रा थाना इलाके के इन्द्रपुरी स्थित शेल्टर होम की है, जहां से एक साथ पांच युवतियां फरार हो गईं। जगेश्वरी स्पेशल स्कूल की ऊपरी मंजिल से साड़ी के सहारे ये सभी युवतियां एक-एक कर नीचे नीचे उतरीं और फरार हो गई।

इससे पहले भी बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, मधुबनी व गोपालगंज समेत कई शेल्टर होम से नाबलिग लड़कियों और युवतियों की फरार हो चुकी हैं

इस मामले की जानकारी पुलिस महकमे को हुई तो प्रशासन में आपाधापी मच गई है। पुलिस ने इस घटना के बाद फौरन कार्रवाई करते हुए सभी को अलग-अलग जगहों से बरामद कर लिया। सिटी एसपी पीके दास ने बताया कि घटना की जांच के आदेश दिये गये हैं। मालूम हो कि इससे पहले भी बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, मधुबनी व गोपालगंज समेत कई जगह शेल्टर होम से नाबलिग लड़कियों और युवतियों की फरार होने की कई घटनाएं हो चुकी हैं।

एक बार फिर से बिहार के शेल्टर्स होम की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए

इस घटना के बाद एक बार फिर से बिहार के शेल्टर्स होम की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है कि आखिर शेल्‍टर होम की वह कौन सी परिस्थितयां थीं, जिनके कारण लड़कियां वहां से भागने को मजबूर हुईं? पटना से ये पहला मामला नहीं है। जब शेल्टर होम्स से लड़कियां या युवतियां फरार हुई हों। पूर्व में भी पटना के ही राजीव नगर थाना क्षेत्र के नेपाली नगर स्थित आसरा गृह से चार युवतियों ने खिड़की के रास्ते से फरार होने का प्रयास किया था, हालांकि इस मकसद में वो कामयाब नहीं हो सकी थीं।

Related Post

लालकृष्ण आडवाणी

पूर्व सीएम बोले- लालकृष्ण आडवाणी की आंखों में आंसू देख कर बहुत हुई पीड़ा

Posted by - April 9, 2019 0
नई दिल्ली। राजनीति में नए चेहरों को आना चाहिए, लेकिन पुराने चेहरों के लिए भी सम्मानजनक रास्ता तय होना जरूरी…
Jai Shanker

विदेश मंत्री ने अमेरिकी समकक्ष ब्लिंकन से की सुरक्षा संबंधी मामलों पर चर्चा

Posted by - April 20, 2021 0
वाशिंगटन/नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर( (S jaishankar) एवं उनके अमेरिकी समकक्ष टोनी ब्लिंकन ने अफगानिस्तान और म्यांमार समेत क्षेत्रीय…