निखत खान

आमिर खान की बहन का होगा डेब्यू, फिल्म में निभाएंगी ये किरदार

913 0

मुंबई । आमिर खान के परिवार की यह महिला जल्द ही आपको आने वाली फिल्म सांड की आंख में नज़र आने वाली हैं। यह महिला और कोई नहीं बल्कि आमिर की बड़ी बहन निखत खान हैं । इस फिल्म से आमिर खान की बहन निखत खान भी अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं ।

ये भी पढ़ें :-लोकसभा चुनाव 2019: रोड शो में बोली सोनाक्षी, हिरोइन नही आज मै बेटी की हैसियत से आई हूँ 

आपको बता दें निखत पहली बार किसी फिल्म पर काम करने जा रही हैं, अपने शुरुआती दिनों में उन्होंने अपने और आमिर खान के पिता ताहिर हुसैन के साथ मिलकर उनकी पहली फिल्म बतौर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ” तुम मेरे हो ” प्रोड्यूस की थी। निखत इस फिल्म में अहम किरदार करते नज़र आएंगी। फिल्म में उनका किरदार एक महारानी का है।

ये भी पढ़ें :-पीएम मोदी पर बनी बायोपिक फिल्म लोकसभा चुनाव बाद इस दिन होगी रिलीज /

जानकारी के मुताबिक तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर स्टारर यह फिल्म दुनिया की सबसे दो वृद्ध महिला शूटर्स चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर की ज़िंदगी पर आधारित है। तुषार हीरानंदानी निर्देशित और अनुराग कश्यप निर्मित इस फिल्म की शूटिंग पुणे के आखिरी शेड्यूल के बाद खत्म हो चुकी है।

Related Post

‘एवेंजर्स:एंडगेम’ बनाती नजर आ रही नया रिकॉर्ड, इतने करोड़ का आंकड़ा पार

Posted by - May 10, 2019 0
एंटरटेनमेंट डेस्क। हॉलीवुड की फिल्म ‘एवेंजर्स:एंडगेम’ नए रिकॉर्ड बनाती नजर आ रही है। फिल्म जल्द ही 400 करोड़ पार करती…