AK Sharma

फतेहाबाद उपकेंद्र से विद्युत आपूर्ति के संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत न आए: ऊर्जा मंत्री

256 0

लखनऊ/आगरा। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma)  आज सायं 5:00 बजे 765/400 केवी विद्युत उपकेंद्र फतेहाबाद, आगरा तथा उ0प्र0 पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड ललितपुर-आगरा पारेषण तंत्र तथा ललितपुर-आगरा 765 केवी ट्रांसमिशन लाइन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपकेन्द्र की लॉगबुक, उपस्थिति रजिस्टर,  इनकमिंग/आउटगोइंग सप्लाई चार्ट, ग्रिड मैप तथा परिसर में बने व बोल्टेज को अप/डाउन करने वाले रिएक्टर, सप्लाई देने वाले ट्रांसफार्मर का भी निरीक्षण किया।

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma)  ने उपस्थित अधिकारियों से इस उपकेन्द्र एवम् ट्रांसमिशन के संचालन और यहां से हों रही विद्युत आपूर्ति के बारे में जानकारी ली। अधीक्षण अभियंता फतेहाबाद विनोद सिंह ने बताया कि इस उपकेंद्र से 07 स्थानों को विद्युत आपूर्ति की जाती है। यहां से शहरों को 24 घंटे, गांव को 18 घण्टे तथा कस्बों को 20 घंटे विद्युत् आपूर्ति की जाती है। आगरा के लिए 400 केवी की 03 लाइन तथा मथुरा के लिए 400 केवी की 02 लाइन जाती हैं। इस उपकेन्द्र की क्षमता 3000 मेगावाट है और यह वर्ष 2016 में उर्जीकृत किया गया था।

ऊर्जा मंत्री (AK Sharma) ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस उपकेन्द्र से विद्युत आपूर्ति के संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत न आने पाए। यह बहुत ही महत्वपूर्ण विद्युत उपकेंद्र एवम् ट्रांसमिशन लाइन है। इसका चौबीसों घण्टे संचालन किया जाए और नियमित रूप से इसकी निगरानी की जाय। इस उपकेंद्र की साफ सफाई एवम् रख रखाव पर विशेष ध्यान दें।

नगर विकास मंत्री ने सफाई कर्मियों को अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए किया प्रोत्साहित

विधायक फतेहाबाद छोटेलाल वर्मा ने बताया कि उनके अथक परिश्रम से इस ट्रांसमिशन लाइन और उपकेंद्र का संचालन हो सका है, जिससे इस क्षेत्र  को सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति हो रही है। दक्षिणांचल विद्युत् वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक भी इस दौरान उपकेन्द्र में पहुंचे थे।

Related Post

Upvan Yojana

सीएम योगी ने हरिशंकरी का पौधा रोपकर की वृक्षारोपण के दूसरे चरण के अभियान की शुरूआत

Posted by - August 15, 2023 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंगलवार को हरिशंकर का पौधा…
Mamta angry on amit shah

कूचबिहार मामले पर बोलीं ममता बनर्जी , अमित शाह के निर्देश पर हो रही साजिश

Posted by - April 10, 2021 0
कोलकाता । कूचबिहार के सीतलकूची घटना को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह…