cm dhami

यह बजट एक भारत, श्रेष्ठ भारत की अवधारणा को नई दिशा देगा: सीएम धामी

236 0

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने कहा कि वर्तमान आम बजट (Budget) न सिर्फ एक भारत श्रेष्ठ भारत की अवधारणा को नई दिशा देगा बल्कि उत्तराखंड के विकास में चार चांद लगाने वाला साबित होगा। इस बजट से उत्तराखंड के विकास को गति मिलेगी और पर्यटन और कृषि क्षेत्र को इसका विशेष फायदा मिलेगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने यह बात आज पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताते हुए कहा कि इस बजट में सभी के हितों का ध्यान रखा है। उन्होंने इस आम बजट की तमाम खूबियों की चर्चा करते हुए बताया कि इस बजट में केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर अंश 25 फीसदी बढ़ा दिया है, जिससे सभी राज्यों को अधिक धन मिलेगा। उत्तराखंड को अब तक केंद्रीय कर अंश के रूप में 9 हजार करोड़ मिलता था जो अब बढ़कर 11420 करोड़ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि ऋण ब्याज की व्यवस्था की समय सीमा को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है, जिससे राज्य को एक हजार करोड़ का फायदा मिलेगा।

मुख्यमंत्री धामी (CM Dhami) ने कहा कि राज्य के कृषि और पर्यटन क्षेत्र को इस बजट से सबसे अधिक लाभ मिलने वाला है। श्री अन्न योजना यानी मोटे अनाजों के उत्पादन को प्रोत्साहन के लिए चलायी जाने वाली योजना में मंडुवा जो पहाड़ का मुख्य उत्पादन है, इसका नाम लिया जाना यह बताता है कि अब राज्य में मंडुवा और अन्य मोटे अनाज उत्पादकों को उनकी अच्छी कीमत मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की कृषि और बागवानी दोनों को ही बजट से बड़ा फायदा होने वाला है। इस केंद्रीय बजट में जिन 157 नर्सिंग कालेजों को खोलने की बात कही गई है, उनमें से चार नये कॉलेज उत्तराखंड के हिस्से में आए हैं, जिससे राज्य में ट्रेंड नर्सिंग स्टॉफ की कमी दूर होगी। टीचर्स ट्रेनिंग के जरिए ट्रेंड अध्यापक मिल सकेंगे। उन्होंने कहा कि 50 नये एयरपोर्ट खोलने की जो व्यवस्था की गई है, उससे राज्य की एयर कनेक्टिविटी में सुधार आयेगा। नए एयरपोर्ट के अलावा नई हवाई पट्टियां बनेंगी और पुरानों का आधुनिकीकरण होगा।

मध्यम वर्ग के लोगों को सशक्त और सक्षम बनाएगा बजट: सीएम योगी

उन्होंने कहा कि सरकार ने जो वाइब्रेंट विलेज के विकास की योजना घोषित की है, उससे उत्तराखंड के सीमावर्ती गांवों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के अवसर प्रदान होंगे। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नए डेस्टिनेशन का विकास होगा और नए रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए बचत पत्र योजना और युवाओं के लिए कौशल विकास आगे बढ़ने के मौके प्रधान करेगा। उन्होंने उन्होंने कहा कि सरकार ने कृषि,बागवानी, मत्स्य और फार्मासिटी और पीएम आवास योजना के लिए जिस तरह से उन्मुक्त हाथों से धन की व्यवस्था की है, उससे हर वर्ग को लाभ मिलेगा और उत्तराखंड राज्य के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाया जा सकेगा।

Related Post

SANJAY RAUT

परमबीर-देशमुख प्रकरण : परमबीर के पत्र पर भाजपा आक्रामक, राउत बोले- ‘हमको तो बस तलाश नए रास्तों की है…’

Posted by - March 21, 2021 0
मुंबई । पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह का कथित पत्र (Letter of Parambir) सामने आने के बाद महाराष्ट्र की राजनीति…
शरद पवार

अजित पवार बनेंगे डिप्टी सीएम या नहीं? शरद पवार ने दिया ये जवाब

Posted by - December 21, 2019 0
मुंबई। अजित पवार महाराष्ट्र में महा विकास अघाडी सरकार में उपमुख्यमंत्री बनेंगे या नहीं? राकांपा प्रमुख शरद पवार ने शनिवार…
सेरा सेनिटरी लिमिटेड व प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड गैलरी का हुआ शुभारम्भ

सेरा सेनिटरी लिमिटेड व प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड गैलरी का हुआ शुभारम्भ

Posted by - March 2, 2021 0
मोहनलालगंज कस्बे में स्थित यूपी एसबेस्टस लिमिटेड परिसर में सोमवार को उपल सुपरसेन्टर के अन्तर्गत सेरा सेनिटरी लिमिटेड व प्रिज्म…