CM Dhami

सीएम धामी ने पर्वतीय महापरिषद भवन के बहुउद्देश्यीय हाॅल का किया लोकार्पण

272 0

लखनऊ। लखनऊ के गोमती नगर विस्तार स्थित पर्वतीय महापरिषद भवन के बहुउद्देश्यीय हाॅल का आज यानि मंगलवार को उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने लोकार्पण किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि उत्तराखण्ड के विधायक सुरेश गड़िया, उ.प्र. विधान परिषद सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष मुकेश शर्मा एवं पूर्व विधायक राजेश शुक्ला भी उपस्थित रहे।

लोकार्पण के अवसर पर उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने महापरिषद द्वारा किए जा रहे सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। साथ ही पर्वतीय समाज द्वारा पूरे देश के विकास में उनके योगदान को सराहा।

उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया पर्वतीय महापरिषद भवन के बहुउद्देश्यीय हाॅल का लोकार्पण 

महापरिषद के अध्यक्ष गणेश चन्द्र जोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा पर्वतीय महापरिषद भवन के जीर्णोद्धार व महापरिषद की ओर से आयोजित दस दिवसीय उत्तरायणी कौथिग (मेला) को उत्तराखण्ड सरकार द्वारा प्रतिवर्ष पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।

कार्यक्रम में मुख्य संयोजक टी.एस. मनराल, संयोजक के.एन. चंदोला, महासचिव महेन्द्र सिंह रावत, उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट मोना, संरक्षक लाबीर सिंह बिष्ट, त्रिलोक अधिकारी, नगर महामंत्री बीजेपी सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कल से 15 फरवरी तक चलेगा उपभोक्ता हित में अभियान

इसके अलावा संरक्षक प्रो. आर.सी. पन्त, एन.के. उपाध्याय, रमेश चन्द्र पाण्डेय, ज्ञान पन्त, पी.सी. पन्त, हरीश काण्डपाल, नरेन्द्र सिंह देवड़ी, चेतन सिंह बिष्ट, के.एन. पाण्डेय, महेन्द्र पन्त, जी.डी. भट्ट, बिशन दत्त जोशी, के.एस. रावत, रमेश उपाध्याय, हेमंत सिंह गड़िया, गोविन्द सिंह बोरा, ख्याली सिंह कड़ाकोटी, शंकर पाण्डेय, पुष्कर सिंह नयाल, के.सी. पन्त, गोविन्द पाठक, के.एन. पाठक, रवीन्द्र सिंह बिष्ट, आनन्द सिंह कपकोटी, गोपाल सिंह गैलाकोटी, चित्रा काण्डपाल, दमयंती नेगी, भुवन पाण्डेय, जितेन्द्र उपाध्याय, प्रदीप चंद, जीवन ज्योति पाण्डे, दीपक चिलकोटी, प्रदीप बिष्ट, चन्द्रकान्त जोशी, सहित अनेक कार्यकर्ता, पदाधिकारी सहित गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

Related Post

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया दिल्ली स्थित बीकानेर हाउस, उदयपुर हाउस और पुनर्निर्माणाधीन राजस्थान हाउस का अवलोकन

Posted by - December 19, 2024 0
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal) ने गुरुवार को दिल्ली में बीकानेर हाउस, उदयपुर हाउस और पुनर्निर्माणधीन राजस्थान…
World Disabled Day

दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित करेगी योगी सरकार

Posted by - June 19, 2024 0
लखनऊ। प्रत्येक वर्ष तीन दिसम्बर को विश्व दिव्यांग दिवस (World Disabled Day) के अवसर पर दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट…