CM Yogi

नई दिल्ली में टीम योगी करेगी रोड शो और बीटूजी मीटिंग्स

288 0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश को नए भारत का ग्रोथ इंजन बनाने और GIS-23 में निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी की टीम (Team Yogi)  शुक्रवार को दिल्ली में रोड शो करेगी। दिल्ली के दि ओबराय होटल में सुबह से ही मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों की उद्यमियों के साथ बिजनेस टू गवर्नमेंट (बीटूजी) मीटिंग्स का दौर शुरू हो जाएगा, जो देर रात तक चलेगा। इस दौरान रोड शो में भी बड़ी संख्या में उद्योगपति शामिल होंगे।

बीटूजी मीटिंग्स और रोड शो के दौरान सीएम योगी (CM Yogi) की टीम दिल्ली उद्यमियों को प्रदेश में निवेश की संभावनाओं और अवसरों के बारे में रूबरू कराएगी। उल्लेखनीय है कि विदेशों में टीम योगी (Team Yogi) के सफल रोड शो के बाद पांच जनवरी से देश के नौ बड़े महानगरों में रोड शो की शुरुआत हो चुकी है। इससे पहले दिसम्बर में मुख्यमंत्री योगी के मार्गदर्शन में 16 देशों के 21 शहरों में गए मंत्रियों व वरिष्ठ अधिकारियों के आठ प्रतिनिधिमंडलों ने 7.12 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त किए थे। इसी क्रम में देश के नौ बड़े शहरों में रोड शो का आयोजन किया जा रहा है।

उद्योगपतियों को निवेश के अवसरों के लिए किया जाएगा प्रोत्साहित

मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi) की टीम दिल्ली में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, अरविदं कुमार शर्मा, लक्ष्मी नारायण चौधरी, राज्य मंत्री संदीप सिंह, कपिल देव अग्रवाल और अरुण कुमार सक्सेना शामिल हैं। जबकि चीफ सेक्रेटरी दुर्गा शंकर मिश्र की अगुवाई में एग्रीकल्चर प्रोडेक्शन कमिश्नर मनोज कुमार सिंह, इंफ्रास्क्चर एंड इंडस्ट्रियल डवलपमेंट कमिश्नर अरविंद कुमार, नोएडा अथॉरिटी की सीईओ ऋतु माहेश्वरी, यीडा के सीईओ अरुण वीर सिंह, इंवेस्ट यूपी के सीईओ अभिषेक प्रकाश और मुख्यमंत्री योगी के आर्थिक सलाहकार केवी राजू दिल्ली के उद्यमियों को नए भारत के ग्रोथ इंजन के रूप में उभर रहे उत्तर प्रदेश की खूबियों के बारे में बताएंगे।

टीम योगी (Team Yogi)  दिल्ली के एक दर्जन से अधिक दिग्गज उद्योगपतियों से वन टू वन मुलाकात करेगी। रोड शो में चार दर्जन से अधिक उद्योगपति शामिल होंगे। यह मुलाकात बिजनेस टू गवर्नमेंट (बीटूजी) के आधार पर होगी। मुलाकात सुबह 10 बजे से शुरू होगी। बीटूजी और रोड शो में मुख्यमंत्री योगी की टीम दिल्ली उद्योगपतियों को प्रदेश में निवेश के अवसरों की जानकारी देगी और उन्हें निवेश के लिए प्रोत्साहित करेगी।

सुबह से ही उद्योगपतियों से मुलाकात का दौर हो जाएगा शुरू

टीम योगी (Team Yogi) दिल्ली के मंत्री और अधिकारियों के शेड्यूल के अनुसार शुक्रवार को दि ओबराय होटल के अरावली मीटिंग्स रूम में सुबह 10 बजे से 11:30 बजे तक बीटूजी मीटिंग्स का दौर चलेगा। इसमें नोएडा पॉवर कॉरर्पोरेशन लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ प्रेम कुमार रंजन, सिप्ला लि. के सौरभ परमार, रेडिसन होटल के साउथ एशिया के सीनियर डायरेक्टर डवलपमेंट के देवाशीष श्रीवास्तव, टाटा ग्रुप के गर्वेमेंट अफेयर के जनरल मैनेजर यतीम आर्य, ग्रुप केआरएस नेटवक्र्स के ग्लोबल सीईओ मनीष कुमार हांडा, एयर लिक्विड इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर बेनोइत रेनॉड, हिंदुस्तान स्यरिंग्स एंड मेडिकल्स डिवाइस लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव नाथ मौजूद रहेंगे।

सभी उद्योगपति मीटिंग्स में प्रदेश में निवेश के लिए अपनी बातों को सीएम योगी (CM Yogi) की टीम दिल्ली के सामने रखेंगे और निवेश प्रस्ताव पर सहमति के साथ अपनी सुझाव देंगे। वहीं पॉली मेडिकेयर लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर हिमांशु बैड, पेपफ्यूल्स के सीईओ टिकेंद्र यादव, मैक्स वेंचर एंड इंडस्ट्रिस लि. के सीईओ एंड मैनेजिंग डायरेक्टर साहिल वचानी, गेल लि. के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आरके सिंघल, मेडट्रोनिक के वाइस प्रेसिडेंट एंड एमडी इंडिया मदन कृष्णन, अनंदा ग्रुप के सीएमडी राधेश्याम दीक्षित, महान मिल्क फूड्स के चेयरमैन संजीव गोयल और सोम ग्रुप के सीईओ दीपक अरोड़ा दिग्गज उद्योगपति बीटूजी मीटिंग्स में शामिल होंगे। शेड्यूल के अनुसार बीटूजी मीटिंग्स के बाद रोड शो का आयोजन किया जाएगा, जिसमें करीब चार दर्जन से अधिक उद्योगपति शामिल होंगे।

Related Post

अयोध्या विवाद:सरयू तट पर श्रीराम की मूर्ति बनाने से किसी ने रोका तो उसे देख लेंगे-केशव प्रसाद मौर्य

Posted by - November 3, 2018 0
अयोध्या। गुजरात में सरदार वलभभाई पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा के बाद उत्तरप्रदेश सरकार अयोध्या में सरयू नदी के…
Pushkar Singh

उत्तराखण्ड में रोड़ कनेक्टिविटी लगातार हो रही मजबूत: पुष्कर सिंह धामी

Posted by - March 31, 2022 0
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने पांवटा साहिब-बल्लुपुर राजमार्ग के उन्नयन व फोरलेन हेतु वित्तीय स्वीकृति दिए…
cm yogi

आज पूरी दुनिया आयुष के पीछे भाग रही है: सीएम योगी

Posted by - February 15, 2023 0
गोरखपुर। मुख्यमंत्री एवं महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि विश्व की सबसे पुरातन चिकित्सा…
Navdeep Rinwa

11 निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची की तैयारियों एवं निर्वाचन के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण

Posted by - September 23, 2025 0
लखनऊ: मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा (Navdeep Rinwa) की अध्यक्षता में प्रदेश के सभी 18 मण्डलायुक्तों को अगले वर्ष उत्तर…
Ayushman Bharat scheme completes 7 years

आयुष्मान भारत योजना ने पूरे किए 7 साल, उत्तर प्रदेश बना आयुष्मान कार्ड निर्माण में देश का अग्रणी राज्य

Posted by - September 23, 2025 0
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मंगलवार को पूरे प्रदेश में आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना…