cm dhami

कांग्रेस पार्षद समेत सैंकड़ों ने थामा भाजपा का दामन

121 0

देहरादून। हरिद्वार कांग्रेस पदाधिकारियों ने रविवार को पार्टी मुख्यालय में भाजपा की सदस्यता ली। इस दौरान मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने पार्टी में शामिल होने वाले सभी लोगों का स्वागत करते हुए दिव्य-भव्य हरिद्वार के साथ श्रेष्ठ उत्तराखंड बनाने में सहयोग करने का आग्रह किया।

रविवार को बलवीर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami), प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट व पूर्व मुख्यमंत्री सांसद हरिद्वार डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की मौजूदगी में हरिद्वार के सैकड़ों कांग्रेस पदाधिकारियों व वरिष्ठ कांग्रेसियों ने भाजपा की सदस्यता ली।

सदस्यता ग्रहण करने के अवसर पर

बलबीर रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में हुए इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी (CM Dhami) ने कहा कि आप सबके पार्टी में शामिल होने से पार्टी का संगठन अधिक मजबूत होगा और सरकार के कामों को जनता के मध्य पहुंचाने में मदद मिलेगी। इससे पूर्व उन्होंने विधानसभा में पारित सख्त धर्मान्तरण कानून व महिला आरक्षण अधिनियम की जानकारी देते हुए कहा कि हम सबका प्रयास होना चाहिए विकसित, समृद्ध और सुरक्षित उत्तराखंड।

पूर्व सीएम डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि आज पार्टी में शामिल होने वाले लोग अपने अपने क्षेत्रों के योद्धा है और इनके आने से संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि आज से आप सभी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी और राजनैतिक परिवार के सदस्य बन गए है जहां प्रत्येक व्यक्ति की बात को महत्व दिया जाता है।

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पार्टी में शामिल लोगों को शुभकामना देते हुए विश्वास दिलाया कि आपके भावनाओं व विचारों का पूरा सम्मान किया जाएगा । उन्होंने कहा कि दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता पीएम नरेन्द्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल होने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। देश में प्रधानमंत्री मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री धामी अभिभावक के रूप जनकल्याण के कामों को अंतोदय समाज तक पहुंचाने में लगे हैं।

उन्होंने कहा पार्टी का नेतृत्व गंगोत्री की भांति पवित्र है तभी लगातार विभिन्न विचारधारा से आने वाले लोगों का आने का अंतहीन सिलसिला जारी है । उन्होंने जानकारी दी कि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय कार्यसमिति में विशेष आमंत्रित सदस्य श्री मदन कौशिक व विधायक श्री आदेश चौहान ने भी सभी शामिल होने लोगों को बधाई दी है।

प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कार्यक्रम का संचालन किया। कांग्रेस से शामिल होने वाले प्रमुख नामों में धर्मपाल सिंह ठेकेदार, पूर्व संगठन सचिव कॉंग्रेस, अनुज सिंह पार्षद, राजन मेहता, शुभम भारद्वाज, कुंवर बाली, सरदार भूपेंद्र सती, नरेंद्र अग्रवाल, राजकुमारी, चौधरी युद्धराम, प्रदीप कुमार, महेन्द्र सिंह खटाना, इंद्रेश मोती, पवन प्रधान, कुलदीप सरदार गुरजिंदर सिंह, राजेश चौहान, अमित गुप्ता प्रमुख थे।

कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, पूर्व विधायक सुरेश राठौर, संजय गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेन्द्र बिष्ट, वरिष्ठ नेत्री सुशीला बलूनी, हरिद्वार जिला पंचायत अध्यक्ष किरन कुमार, जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी राजेन्द्र नेगी, माणिक निधि शर्मा, संजीव वर्मा, सत्यवीर चौहान समेत अनेक वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Post

CM Dhami

सीएम धामी ने लेखा परीक्षक के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को वितरित किये नियुक्ति पत्र

Posted by - February 22, 2024 0
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास परिसर में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में…
Dinesh trivedi

बंगाल चुनाव से पहले TMC के पूर्व सांसद दिनेश त्रिवेदी भाजपा में शामिल हुए

Posted by - March 6, 2021 0
नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद दिनेश त्रिवेद (Dinesh Trivedi) ने भाजपा का दामन थाम लिया है। दिनेश त्रिवेदी…
जन अधिकार पार्टी

सुप्रीम कोर्ट RTI के अधीन आएगा या नहीं, फैसला 13 अक्टूबर को

Posted by - November 12, 2019 0
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट बुधवार को उस याचिका पर फैसला सुनाएगी, जिसमें भारत के मुख्य न्यायाधीश के कार्यालय को पारदर्शिता…
Atal Residential Schools

अटल आवासीय विद्यालयों में हुआ सत्रारंभ, श्रमिकों के सपने हुए साकार

Posted by - September 11, 2023 0
लखनऊ। माता-पिता की आंखों में आँसू, बच्चों के खिलखलाते चेहरे और हाथ में माला लेकर स्वागत करते शिक्षक। ये नजारा…
nirmala sitharaman

कंपनियों ने कर्ज भुगतान नहीं किया​, तो गारंटर के खिलाफ हो सकती है दिवाला कार्रवाई: सीतारमण

Posted by - September 19, 2020 0
  नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि दिवाला व ऋणशोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) के तहत…