Piyush Goyal

योगी आदित्यनाथ हैं इंफ्रास्ट्रक्चर मैन ऑफ इंडिया : पीयूष गोयल

319 0

वाराणसी। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों की जमकर सराहना की। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) को ‘इन्फ्रास्ट्रक्चर मैन ऑफ इंडिया’ बताते हुए कहा कि आज यूपी में जिस तेज गति से कार्य हो रहा है, वैसा कार्य पूरे भारत में कहीं और देखने को नहीं मिलता। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि योगी आदित्यनाथ आज विकास के प्रतीक के रूप में पीएम मोदी के साथ काम कर रहे हैं।

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री बड़ालालपुर स्थित पं. दीन दयाल हस्तकला संकुल सभागार में भारतीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई ) की ओर से आयोजित दो दिवसीय पीएम गति शक्ति मल्टी मॉडल जल मार्ग शिखर सम्मेलन में अपने सम्बोधन के दौरान मुख्यमंत्री की सराहना कर रहे थे।

केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जिस तेजी के साथ फ्री वेज़, एक्सप्रेस वेज, डेडिकेटेड कॉरीडोर, इनलैंड वॉटर वेज़ और एयरपोर्ट का निर्माण हो रहा है, वो अपने आप में एक मिसाल है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिस प्रकार से यूपी के इन्फ्रास्ट्रक्चर को चार चांद लगा रहे हैं, उसके लिए यूपी ही नहीं पूरा देश उनका आभारी है।

सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पीएम गति शक्ति के इस दो दिवसीय सम्मेलन में हम उन सभी संभावनाओं को तलाशेंगे। ताकि प्रधानमंत्री के एक भारत श्रेष्ठ भारत के संकल्प को धरातल पर उतारने में मदद मिले। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर पीएम गति शक्ति मास्टर प्लान को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे।

Related Post

Maha Kumbh 2025

एआई, डार्क वेब और सोशल मीडिया स्कैमर्स से बचाएगा महाकुम्भ साइबर थाना

Posted by - December 11, 2024 0
महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ (Maha Kumbh) की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Government) पहली बार…
Demonstration of students

प्रयागराज : बेरोजगारी और आत्महत्याओं के खिलाफ छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन

Posted by - March 12, 2021 0
प्रयागराज। जिले में निरंतर बढ़ती बेरोजगारी और छात्र-छात्राओं की आत्महत्या की घटनाओं के खिलाफ दिशा छात्र संगठन ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय…