AK Sharma

काल सेंटर पर आने वाली शिकायतों में तीस प्रतिशत की आयी कमी: एके शर्मा

151 0

लखनऊ। प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री  ए0के0 शर्मा (AK Sharma)  ने कह कि प्रदेश सरकार आमजन की मुसीबतों व समस्याओं के लिए सदैव चिंतित रही व इनके शीघ्र समाधान के लिए गम्भीरता के साथ प्रयत्नशील भी रही है। इसी के दृष्टिगत विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों/समस्याओं के निवारण हेतु 12 से 19 सितम्बर, 2022 तक एक सप्ताह का 33/11 केवी के सभी उपकेन्द्रों पर ’विद्युत सामाधान सप्ताह’ चलाया गया और विद्युत कर्मियों के लगन, मेहनत एवं प्रयत्न से यह काफी सफल रहा।

इस दौरान उपभोक्ताओं ने भी प्रदेश सरकार के कार्यों की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि इसके लिए हमारे ऊर्जा विभाग के सभी कर्मचारी/अधिकारी बधाई के पात्र हैं। सभी के सहयोग से ही ऊर्जा विभाग ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है।

ऊर्जा मंत्री  ए0के0 शर्मा (AK Sharma)  ने कहा कि विद्युत समाधान सप्ताह का एक लाभ यह भी हुआ है कि 1912 कालसेन्टर पर आने वाली शिकायतों में 30 प्रतिशत की कमी आई है। उन्होंने कहा कि विद्युत सामाधान सप्ताह के अच्छे परिणाम आने एवं उपभोक्ताओं की संतुष्टि के आधार पर जनशिकायतो के निस्तारण की प्रक्रिया आगे भी चलती रहेगी।

उन्होंने कहा कि जनसुनवाई को उपभोक्ताओं के और नजदीक ले जाने का प्रयास किया गया है। अब इस क्रम में प्रत्येक सोमवार को सभी उपकेन्द्र स्तर पर प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक उपखण्ड अधिकारी के स्तर पर भी जनसुनवाई की जायेगी। इसके पश्चात जिला स्तर पर अधिशासी अभियन्ता द्वारा दोपहर 12 से 02 बजे तक तथा सर्किल स्तर पर अधिक्षण अभियन्ता द्वारा अपराह्न 04 से 06 बजे तक जनसुनवाई की जायेगी। इसी प्रकार प्रत्येक डिस्काम में प्रबंध निदेशक द्वारा प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 10 से 12 बजे तक जनसुनवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि ’सम्भव’ व्यवस्था के अनुसार ऊर्जा मंत्री स्तर पर राज्यस्तरीय सुनवाई पूर्व की भाँति माह के तीसरे बुधवार को होगी।

जनहित के मुद्दों पर चर्चा करने की जगह सदन है, सड़क नहीं: भूपेंद्र सिंह

ए0के0 शर्मा (AK Sharma)  ने कहा कि ऊर्जा विभाग उपभोक्ता देवो भवः की नीति पर कार्य कर रहा है, इसमें उपभोक्ता की सन्तुष्टि ही हमारा लक्ष्य है और प्रयास किया जा रहा है कि उपभोक्ताओं की शिकायतों व समस्याओं का मौके पर ही तत्काल समाधान हो सके और इसमें विभाग को काफी हद तक सफलता मिली है।

Related Post

AK Sharma

अटल जी की ही देन है स्वर्णिम चतुर्भुज योजना: एके शर्मा

Posted by - December 25, 2022 0
अयोध्या। उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी…
yogi

आगामी 6 माह में पीआरडी में एनरोलमेंट के लिए 1400 युवाओं का चयन होगा

Posted by - May 13, 2022 0
लखनऊ। ग्रामीणों में आत्मबल एवं साम्प्रदायिक सौहार्द स्थापित करने व आत्म सुरक्षा एवं अपराधों की रोकथाम करने की दिशा में…
CM Yogi listened to the complaint in Janata Darbar

किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा, सरकार की पहली प्राथमिकता है जनता : सीएम योगी

Posted by - March 9, 2024 0
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने गोरखपुर प्रवास के दौरान शनिवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता…