भोजपुरी एक्‍टर निरहुआ

पीएम के बाद अब भोजपुरी एक्‍टर निरहुआ भी बने चौकीदार, लिया माँ का आशीर्वाद

1097 0

आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव के सामने आजमगढ़ से चुनाव मैदान में उतारे भोजपुरी के सुपरस्‍टार दिनेश लाल यादव (निरहुआ) ने भगवा चोला पहन लिया है उन्होंने  ट्व‍िटर पर अपने नाम के साथ चौकीदार लगा लिया है। ट्व‍िटर पर उन्‍होंने अपना नाम चौकीदार दिनेश लाल यादव कर लिया है।

ये भी पढ़ें :-एयर स्ट्राइक से उड़ गया था बुआ, बबुआ और कांग्रेस के चेहरे का नूर – अमित शाह 

आपको बता दें उनका ट्व‍िटर बीजेपी के पोस्‍टर्स से भरा हुआ है। वहीं उनकी एक फोटो काफी वायरल हो रही है जो उन्‍होंने 23 अप्रैल को शेयर की है। इस फोटो में वह सफेद कुर्ता पायजामा में नजर आ रहे हैं और साथ में दिख रही हैं उनकी मां। मां उन्‍हें शगुन के रूप में अपने हाथ से कुछ खिला रही हैं। निरहुआ ने इस फोटो के साथ लिखा है- माई हो ललनवा दे द, देशवा के खातिर अपने गोदिया के सुगनवा दे द।

ये भी पढ़े :-सपा ने आजमगढ़ को बनाया ‘आतंक का गढ़’ -सीएम योगी

जानकारी के मुताबिक भोजपुरी सिनेमा के कुछ सितारे की लोकप्र‍ियता भी बॉलीवुड के सितारों की तरह ही है जिनमें निरहुआ का नाम टॉप पर है। निरहुआ ने बचपन में आर्थि‍क तंगी झेली लेकिन मेहनत से पीछे नहीं हटे।  उन्होंने ने अपनी मेहनत और लगन के बल पर भोजपुरी सिनेमा में मुकाम पाया है।

Related Post