AK Sharma

बाल्यकाल से ही देशभक्ति का जज्बा होना अच्छी बात: एके शर्मा

214 0

लखनऊ। आजादी के बाद यह सबसे बड़ी राष्ट्रप्रेम की लहर है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पूरा देश तिरंगामय हो चुका है। हर वर्ग हर समाज के लोग इसे लेकर बहुत ही उत्साहित हैं। इस तिरंगे में पूरे देश में राष्ट्रभक्ति की भावना भी बह रही है। ये बातें नगर विकास मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने कही।

AK Sharma

वे स्कूल व मदरसा के विद्यार्थियों द्वारा निकाली गयी झांकी के अवसर पर बोल रहे थे।

AK Sharma

एके शर्मा (AK Sharma) ने विद्यार्थियों में जमकर जोश भरा और इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बाल्यकाल से ही देशभक्ति का जज्बा होना अच्छी बात है।

AK Sharma

बच्चों को किताबों की ज्ञान के साथ ही भारतीय संस्कृति से भी अवगत कराया जाना चाहिए। संस्कृति विहीन शिक्षा कभी आदर्श नहीं बन सकती। शिक्षा को आदर्श बनाने के लिए अपनी संस्कृति की जानकारी जरूरी है।

तिरंगा यात्रा शामिल हुए नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा

AK Sharma

मुख्यमंत्री योगी ने स्वाधीनता दिवस पर प्रदेशवासियों को दी बधाई

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व निकाली गयी तिरंगा यात्रा में कई मदरसों के विद्यार्थी शामिल थे। वहीं बच्चों में काफी उत्साह दिख रहा था। जय हिंद के नारे लगाते हुए छोटे-छोटे बच्चे तिरंगा लेकर कतारबद्ध होकर रैली में चल रहे थे।

Related Post