Site icon News Ganj

बाल्यकाल से ही देशभक्ति का जज्बा होना अच्छी बात: एके शर्मा

AK Sharma

AK Sharma

लखनऊ। आजादी के बाद यह सबसे बड़ी राष्ट्रप्रेम की लहर है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पूरा देश तिरंगामय हो चुका है। हर वर्ग हर समाज के लोग इसे लेकर बहुत ही उत्साहित हैं। इस तिरंगे में पूरे देश में राष्ट्रभक्ति की भावना भी बह रही है। ये बातें नगर विकास मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने कही।

वे स्कूल व मदरसा के विद्यार्थियों द्वारा निकाली गयी झांकी के अवसर पर बोल रहे थे।

एके शर्मा (AK Sharma) ने विद्यार्थियों में जमकर जोश भरा और इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बाल्यकाल से ही देशभक्ति का जज्बा होना अच्छी बात है।

बच्चों को किताबों की ज्ञान के साथ ही भारतीय संस्कृति से भी अवगत कराया जाना चाहिए। संस्कृति विहीन शिक्षा कभी आदर्श नहीं बन सकती। शिक्षा को आदर्श बनाने के लिए अपनी संस्कृति की जानकारी जरूरी है।

तिरंगा यात्रा शामिल हुए नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा

मुख्यमंत्री योगी ने स्वाधीनता दिवस पर प्रदेशवासियों को दी बधाई

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व निकाली गयी तिरंगा यात्रा में कई मदरसों के विद्यार्थी शामिल थे। वहीं बच्चों में काफी उत्साह दिख रहा था। जय हिंद के नारे लगाते हुए छोटे-छोटे बच्चे तिरंगा लेकर कतारबद्ध होकर रैली में चल रहे थे।

Exit mobile version