deepak punia

CWG: दीपक पुनिया ने पुरुष 86 किग्रा में जीता स्वर्ण

466 0

बर्मिंघम। भारत के फ्रीस्टाइल पहलवान नायब सूबेदार दीपक पुनिया (Deepak Punia) ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 (CWG) में शुक्रवार को पुरुष 86 किग्रा फाइनल में पाकिस्तान के मोहम्मद इनाम को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया।

विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2019 के सिल्वर मेडलिस्ट दीपक ने इनाम को 3-0 से मात दी। दीपक मैच के शुरुआती पलों में ही दिल्ली 2010 खेलों के स्वर्ण पदक विजेता इनाम पर दबाव बनाने में कामयाब रहे।

दूसरी ओर, दीपक से 10 साल बड़े इनाम भारतीय पहलवान की फुर्ती की बराबरी नहीं कर पाये और एक भी पॉइंट हासिल करने में असफल रहे।

CWG: पहलवान अंशू मलिक ने 57 किग्रा जीता रजत

इस जीत के साथ भारत ने कुश्ती में चार और बर्मिंघम 2022 में 24 पदक जीत लिये हैं। इससे पहले, साक्षी मालिक (महिला 62 किग्रा ) और बजरंग पुनिया (पुरुष 65 किग्रा) ने स्वर्ण जीते जबकि अंशु (महिला 57 किग्रा) के खाते में रजत गया।

Related Post

Neerja

नीरजा ने जीते दो सिल्वर मेडल, उत्तराखंड का किया नाम रोशन

Posted by - December 27, 2021 0
भुवनेश्वर में हुई राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन चैम्पियनशिप में नीरजा गोयल (Neerja) ने दो सिल्वर मेडल जीतकर ऋषिकेश-उत्तराखंड का नाम रोशन…