Rain

सावन के पहले सोमवार से होगी मूसलाधार बारिश! ऑरेंज अलर्ट जारी

360 0

लखनऊ: गर्मी से बेहाल हुए उत्तर प्रदेश के लोगो के लिए मौसम विभाग राहत भरी भविष्वाणी की है। भविष्वाणी करते हुए मौसम विभाग के पूर्वानुमान ने बताया कि, अगले 24 घंटे में मॉनसून एक्टिव होगा। मौसम विभाग ने बताया कि, अगले 24 घंटे में मूसलाधार बारिश (Rain) की संभावना और इसी को लेकर पूरे प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार और मंगलवार से पूरे प्रदेश में तेज बारिश होने की संभावना है। इतना ही नहीं रविवार को भी कुछ जिले में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। इससे पहले शनिवार को पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हुई बारिश से लोगों को उमस से राहत मिली। मौसम विभाग ने पश्चिम यूपी के जिलों में भारी बारीशग का पूर्वानुमान भी जताया है। अब उम्मीद जताई जा रही है कि देर से ही सही लेकिन अच्छी मॉनसूनी बारिश देखने को मिल सकती है।

गंगरेल डैम में भरा 91 फीसदी पानी, गेट खुलने से पहले गांवों को जारी अलर्ट

Related Post