PV Sindhu

Singapore Open: फाइनल में पहुंचीं पीवी सिंधु, कावाकामी को हराया

371 0

नई दिल्ली: भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने सिंगापुर ओपन 2022 में धमाल मचा दिया है और अब वो फाइनल में पहुंच गई है। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने फाइनल में जगह बना ली है। सिंधु ने मैच की शुरुआत से ही जापानी खिलाड़ी पर बढ़त बना ली थी, जो आखिर तक कायम रही। उन्होंने सेमीफाइनल में जापान की गैर वरीय साइना कावाकामी को महज 31 मिनट में 21-15 और 21–7 से हरा दिया। इससे पहले, सिंधु और कावाकामी के बीच दो मुकाबले हुए और दोनों में ही सिंधु ने जीत दर्ज की थी।

सिंधु एक वक्त पहले गेम में 11-8 से आगे थी लेकिन, जापानी खिलाड़ी ने सर्विस और क्रॉस कोर्ट के खेल के दमदार खेल की बदौलत लगातार तीन अंक अर्जित किए और सिंधु के बराबर पहुंच गई। इसके बाद दोनों के बीच एक-एक अंक के लिए कड़ा मुकाबला हुआ। फाइनल के लिए पीवी सिंधु और साइना कावाकामी के बीच सेमीफाइनल हुआ, जो सिंधु ने 21-15, 21-7 के अंतर से आसानी से जीत लिया।

सिंधु ने दूसरे गेम में जापानी खिलाड़ी कावाकामी को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। वो एक समय दूसरे गेम में 5-0 से आगे थीं, इसके बाद सिंधु ने 9-3 की बढ़त हासिल की और फिर यह गेम 21-7 से यह गेम जीतते हुए सिंगापुर ओपन के फाइनल में जगह बना ली।

प्रदेशवासियों को सीएम धामी ने लोक पर्व हरेला की दी शुभकामनाएं

Related Post

England

इंग्लैंड के विश्वविजेता कप्तान जल्द कह सकते है क्रिकेट को अलविदा

Posted by - June 27, 2022 0
नई दिल्ली: इंग्लैंड (England) के विश्वविजेता कप्तान (World-winning captain) ऑयन मॉर्गन जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।…