Realme

Realme का धमाकेदार स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, देखें इसका फीचर्स

378 0

नई दिल्ली: Realme ने प्रीमियम स्मार्टफोन Realme GT 2 को चीन में लॉन्च किया है। GT 2 मास्टर एक्सप्लोरर एडिशन सीरीज का तीसरा डिवाइस है। सीरीज के पिछले दोनों डिवाइस वैनिला रीयलमे जीटी 2 और रीयलमे जीटी 2 प्रो के भारत में उपलब्ध हैं। जीटी 2 मास्टर एक्सप्लोरर एडिशन LPDDR5X रैम के साथ आने वाला दुनिया का पहला फोन है और इसका डिजाइन यूनीक है। लास्ट के जनरेशन डिवाइस के विपरीत GT 2 मास्टर एक्सप्लोरर एडिशन इस बार भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है।

फोन में कंपनी 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दे रही है। फोन का डिस्प्ले HDR10+ सपोर्ट और 120Hz के रिफ्रेस रेट के साथ आता है। रियलमी का यह फोन 12जीबी की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट मिलता है। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस औक एक 2 मेगापिक्सल का माइक्रोस्कोप लेंस दिया गया है। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह GaN चार्जर के साथ आने वाला Realme का पहला फोन भी है। यह गर्मी को 85% तक कम करता है। नए GaN चार्जर के साथ, डिवाइस 25 मिनट में 100% चार्ज हो जाएगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, वाई-फाई, 6E, ब्लूटूथ 5.2, यूएसबी टाइप- C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

चुनाव से पहले कांग्रेस आलाकमान ने इन दोनों को दी बड़ी जिम्मेदारी

GT 2 मास्टर एक्सप्लोरर एडिशन 8GB + 128GB मॉडल के लिए 3499 युआन (लगभग 41,400 रुपये) से शुरू होता है, 8GB + 256GB मॉडल की कीमत 3799 युआन (लगभग 45,000 रुपये) है और12GB + 256GB मॉडल की कीमत की कीमत 3999 चीनी युआन (लगभग 47,300 रुपये) है। अगले सप्ताह से खरीद के लिए उपलब्ध होगा, यह ब्लैक, व्हाइट और गोल्ड कलर ऑप्शन में मिलेगा।

Related Post

Kisan Mahapanchaya

गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों की महापंचायत आज, कई खापों के चौधरियों का लगेगा जमघट

Posted by - April 4, 2021 0
गाजियाबाद। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) के काफिले पर शुक्रवार को अलवर में हुए हमले के…

किसान नेताओं के फोन की भी जासूसी कर रही सरकार! कक्का बोले- हमारे भी नंबर सर्विलांस पर

Posted by - July 23, 2021 0
केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान जंतर-मंतर पर ‘किसान संसद’ लगा रहे हैं। इस…