Uddhav

उद्धव की कुर्सी हिलाने वाले वो स्पेशल-26 मंत्री और विधायक की लिस्ट!

398 0

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) की महाविकास अघाड़ी सरकार पर संकट के बदल घेरे हुए है। शिवसेना के नेता और मंत्री एकनाथ शिंदे समेत करीब 26 विधायकों से पार्टी का संपर्क नहीं हो पा रहा है। इस कारण उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) सरकार के खिलाफ इन विधायकों की बगावत की तरह देखा जा रहा है। खबर आ रही है कि शिवसेना ने एकनाथ शिंदे को विधायक दल के नेता पद से हटाने का फैसला किया है, अब उनकी जगह सेवरी से विधायक अजय चौधरी लेंगे।

कुछ विधायक सोमवार को विधान परिषद चुनाव के नतीजे आने के बाद चार्टर्ड फ्लाइट से रवाना हुए और गुजरात के सूरत में एक फाइव स्टार होटल में रुके हुए हैं। अटकलें चल रही हैं कि ये विधायक बीजेपी का समर्थन कर सकते हैं और अगर ऐसा होता है तो उद्धव ठाकरे की सरकार के पास बहुमत नहीं रहेगी। स्पेशल-26 वो मंत्रियों और विधायकों है जिन्होंने मिलकर उद्धव ठाकरे की कुर्सी हिला दी है।

स्पेशल-26 मंत्रियों और विधायकों की लिस्ट

1. एकनाथ शिंदे : महाराष्ट्र सरकार में शहरी विकास एवं लोक निर्माण मंत्री, ठाणे की कोपरी पाचपाखाडी सीट से विधायक हैं
2. तानाजी सावंत : महाराष्ट्र के जल संरक्षण मंत्री, परांडा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं
3. अब्दुल सत्तार अब्दुल नबी : राजस्व, ग्रामीण विकास विभाग के राज्यमंत्री हैं. सिलोद विधानसभा से तीन बार विधायक रहे हैं
4. शंभूराज देसाई : गृह विभाग (ग्रामीण) के राज्यमंत्री हैं, पाटन इलाके के बड़े नेता हैं
5. संदीप भूमरे : पैठण विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं, महाराष्ट्र सरकार में राज्यमंत्री हैं
6. बालाजी कल्याणकर : नांदेड़ उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं
7. प्रकाशराव आबितकर : कोल्हापुर की राधानगरी विधानसभा से एमएलए हैं
8. श्रीनिवास वांगा : पालघर विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुनकर आए हैं
9. महेश शिंदे: खताव से विधायक हैं
10. संजय शिरसत : औरंगाबाद पश्चिम से विधायक हैं
11. संजय रायमुलकर : बुलढाणा जिले की मेहकर विधानसभा से विधायक हैं
12. विश्वनाथ भोईर : कल्याण विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं
13. अनिल बाबर : खानपुर से विधायक हैं
14. चिमनराव पाटिल : जलगांव से विधायक हैं
15. महेंद्र दलवी : अलीबाग से विधायक हैं
16. प्रदीप जायसवाल : औरंगाबाद से विधायक हैं
17. महेंद्र थोर्वे: कर्जत से विधायक हैं
18. किशोर पाटिल : जलगांव के पचोरा से विधायक हैं
19. भरत गोगावले : रायगढ़ के महाड़ से विधायक हैं
20. शांताराम मोरे : भिवंडी ग्रामीण से विधायक हैं
21. संजय गायकवाड़ : बुलढाणा से विधायक हैं
22. शाहजी पाटिल: सांगोला निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं
23. बालाजी किनिकर : अंबरनाथ से विधायक हैं
24. रमेश बोर्नारे: वैजापुर से विधायक हैं
25. सुहास कांडे: नासिक से विधायक हैं
26. ज्ञानराज चौगुले : उस्मानाबाद से विधायक हैं

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे को आज लगा बड़ा झटका, संकट में घिरी सरकार

जन शिकायतों के निस्तारण से होगा अधिकारियों के कार्यों का मूल्यांकन: ए0के0शर्मा

Related Post

CM Dhami

ऋण प्रक्रियाओं और बीमा क्लेम में सरलीकरण हो, ऋण जमा अनुपात बढ़ाने पर दिया जाए विशेष जोर- मुख्यमंत्री

Posted by - July 11, 2025 0
केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लोगों को पूरा लाभ मिले, इसके लिए लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के तहत…
water department

वाराणसी में अब पानी का वितरण ही नहीं, बिजली का उत्पादन भी करेगा जलकल विभाग

Posted by - March 23, 2023 0
वाराणसी। जलकल विभाग (Water Department) जल वितरण के साथ ही अब बिजली का भी उत्पादन करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने…