Environment

पर्यावरण जागरुकता रैली में उमड़ा युवाओं का हुजूम

391 0

उन्नाव: पर्यावरण दिवस (Environment Day) के अवसर पर फेयर नेचर फाउंडेशन (Fair Nature Foundation) के द्वारा पर्यावरण जागरुकता (Environment awareness) रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से शहरवासियों को पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरुक किया गया व पेड़ ना काटने की सलाह दी गई। इस खास मौके पर लोगों में पौधों का निःशुल्क वितरण किया गया।

रैली में मुख्य अतिथि के तौर पर उन्नाव, सदर विधायक पंकज गुप्ता मौजूद रहे। फाउंडेशन के अध्यक्ष मणि शंकर शर्मा ने माल्यार्पण करके विधायक का अभिवादन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा के नगर अध्यक्ष सुशील तिवारी ने किया। रैली के दौरान गुप्ता ने कहा कि “प्रकृति हमारी धरोहर है और इसको बचाना कहीं न कहीं हमारी और हर नागरिक की ज़िम्मेदारी है। केंद्र की मोदी सरकार भी इस कार्य के लिए प्रतिबद्ध है पर हमें और आपको भी ठोस कदम उठाने की ज़रूरत है”। तिवारी ने इस मौके पर कहा कि “पौधरोपण और पर्यावरण संरक्षण ही प्रकृति को बचाने का एकमात्र तरीका है और फेयर नेचर फाउंडेशन के युवा ये काम बखूबी कर रहे हैं”।

पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री का ग्राम पंचायतों को संबोधन

रैली का शुभारंभ फेयर नेचर फाउंडेशन के आदर्श नगर स्थित कार्यालय से किया गया तथा बड़े चौराहे से वापस आकर इसका समापन रामलीला ग्राउंड में हुआ। इस अवसर पर युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मौके पर फाउंडेशन के अध्यक्ष मणिशंकर शर्मा, अनुभव, विपुल, प्रशांत, दीपांशु, दीपांकर, आर्यन, आशुतोष, हरीश, मुकेश, अमन आदि लोग मौजूद रहे।

15 जून तक बाढ़ नियंत्रण उपायों के अधूरे कार्य पूरे हों : स्वतंत्रदेव

Related Post

CM Dhami

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह को दी श्रद्धांजलि

Posted by - April 27, 2024 0
मुरादाबाद। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) शनिवार को मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा स्थित रतुपुरा गांव में मुरादाबाद लोकसभा…