SS Sandhu

मुख्य सचिव ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की तर्ज पर कार्य करने के दिए निर्देश

472 0

देहरादून। मुख्य सचिव (SS Sandhu) ने अधिकारियों को फॉरेस्ट फायर (Forest Fire) पर विशेष ध्यान देते हुए प्रदेश को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की तर्ज पर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फॉरेस्ट फायर प्रोटेक्शन कार्यों के लिए वन पंचायतों का सुदृढ़ीकरण किया जाए।

उत्तराखंड प्रतीकरात्मक वन रोपण निधि प्रबन्धन और योजना प्राधिकरण (उत्तराखंड कैम्पा) की संचालन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव डॉ.एस.एस.संधू (SS Sandhu) ने कहा कि इस योजना के तहत प्राकृतिक वनों के संरक्षण एवं जल स्त्रोतों के संवर्द्धन, वन्य जीवों के प्राकृतिक आश्रय स्थल के संरक्षण, पारिस्थितिकीय संतुलन एवं पर्यावरण सेवाओं की उपलब्धता में वृद्धि के प्रयासों पर भी विशेष ध्यान दिया जाए।

मुख्य सचिव (SS Sandhu) ने इको टूरिज्म की दिशा में विशेष प्रयास किए जाने की आवश्यकता बताते हुए देहरादून से लगे वनों के आसपास और पर्यटन स्थलों के आसपास वॉकिंग और साइकिलिंग ट्रेल्स विकसित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि युवाओं में माउंटेन बाइकिंग का क्रेज भी बढ़ रहा है, इसकी संभावनाओं को तलाशते हुए इस दिशा में कार्य किया जाए, इससे पर्यटकों को प्रदेश ने एडवेंचर टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा।

मुख्य सचिव ने अपणी सरकार मोबाइल ऐप करने के दिये निर्देश

मुख्य सचिव (SS Sandhu) ने कैम्पा कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए सिस्टम विकसित किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने आगे से संचालन समिति की बैठकों में डिग्रेड हुए वनों की जानकारी भी साझा करने को कहा। उन्होंने कहा कि इससे डिग्रेडेड वनों के वनीकरण के लिए कार्य योजनाएं तैयार की जा सकेंगी।

बैठक में उत्तराखण्ड कैम्पा की वार्षिक कार्ययोजना के अन्तर्गत कैम्पा नियमावली में निहित प्राविधानों के अन्तर्गत वर्ष 2022-23 अनुमन्य गतिविधियों हेतु कुल लगभग 41898.12 लाख रुपये की कार्ययोजना अनुमोदित की गई। इस कार्ययोजना में पौधरोपण,वन्यजीव प्रबन्धन,वनाग्नि सुरक्षा कार्य, मृदा एवं जल संरक्षण के साथ ही बुग्यालों आदि के संरक्षण का प्रावधान किया गया। इसके साथ ही फॉरेस्ट एंड वाइल्ड लाइफ रिसर्च,वन पंचायतों का सुदृढ़ीकरण,वॉकिंग एंड साइक्लिंग ट्रेल्स का विकास और ईको-टूरिज्म को बढ़ावा के लिए प्रावधान का भी निर्णय लिया गया।

इस मौके पर प्रमुख सचिव वन आर.के.सुधांशु एवं पीसीसीएफ विनोद कुमार सहित वन विभाग के शीर्ष अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post

CM Dhami met Water Power Minister CR Patil

सीएम धामी ने जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल से की भेंट, आठ जलविद्युत परियोजनाओं के लिए किया अनुरोध

Posted by - April 29, 2025 0
नई दिल्ली : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने मंगलवार को नई दिल्ली में जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल (CR…
Center approves additional 300 MW power to Uttarakhand

केन्द्र ने उत्तराखंड को 300 मेगावाट अतिरिक्त बिजली की दी स्वीकृति

Posted by - March 1, 2023 0
देहरादून। केन्द्र सरकार से उत्तराखंड (Uttarakhand) के लिए 300 मेगावाट अतिरिक्त बिजली (Power) की स्वीकृति दे दी गई। इससे पहले…
Amit Shah

नये उत्तराखंड की अनन्त संभावनाओं को तलाशने की शुरूआत

Posted by - December 9, 2023 0
देहरादून। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने देहरादून में आयोजित उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन…