श्री रामस्वरूप में आयोजित हुईं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता

311 0

लखनऊ। श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय (Shri Ramswaroop Memorial University) के तत्वावधान में आयोजित इण्टर कॉलेजिएट पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता (Poster Making Compition) का आयोजन किया गया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का मुख्य विषय पर्यावरण संरक्षण संर्वधन और महिला सशक्तिकरण था। प्रतियोगिता में लखनऊ और बाराबंकी जिले के कई इण्टर कॉलेज और डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

प्रतियोगिता में करामत हुसैन पीजी कालेज की तसलीम ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं दूसरा स्थान किंग जार्ज इण्टर कालेज की पूर्णिमा आर यादव, तीसरा स्थान श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय के मिहीम वर्मा, चौथा स्थान श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय की हर्षप्रीत कौर और पांचवा स्थान श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय के ही एसए ऋषिकेश को प्रदान किया गया।

Shri Ramswaroop

प्रतियोगिता में उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं और प्रतिभागियों को कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो. बीएम दीक्षित और सह-अध्यक्ष प्रो. विजया सेठी ने छात्रों को सम्मानित किया।

DBRAU: आगरा कॉलेज में फिर लीक हुआ एग्जाम पेपर

प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर कार्यक्रम के संचालक डॉ. अमर पाल सिंह और डॉ. श्वेता शुक्ला के अलावा सह संचालक डॉ. शिल्पा शुक्ला और डॉ. अनविता वर्मा ने सभी अतिथियों छात्र-छात्राओं और उपस्थित शिक्षकों एवं सहभागियों का धन्यवाद और आभार प्रकट किया।

Shri Ramswaroop

इस प्रतियोगिता के मुख्य प्रायोजक के रूप में भारतीय समाजशास्त्रीय परिषद् की पर्यावरण एवं समाजशास्त्र सम्बन्धित शोध समिति-11 के समन्वयक डॉ. अमर पाल सिंह, संकट मोचन सेवा संस्थान के संजय दास जी महाराज औऱ शिवम श्रीवास्तव की मदद करोना संस्थान के अब्दुल सबूब और मो. मुजीब, ‘नवज्योति सेवा संस्थान के शशांक चतुर्वेदी, अमन कटियार, दया राम मेमोरियल ट्रस्ट के एआर श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में प्रतिभागी छत्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

Shri Ramswaroop

कार्यक्रम के सफल आयोजन में संयोजक समिति के डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव, डॉ. रश्मि सक्सेना, डॉ. रीतिका श्रीवास्तव, डॉ. राम प्रताप यादव, डॉ. अरूण कुमार सिंह, डॉ. जूही श्रीवास्तव, डॉ. अन्दलीब ज़हरा, डॉ. अनामिका चन्द्रा, डॉ. लक्षमी सिंह, डॉ. अपर्णा, आफिया बानो, शिप्रा शुकला, डॉ. आशीष रंजन और छात्र संयोजक श्रेया श्रीवास्तव, अम्बुज राय, समीक्षा सिंह के अलावा नशरा फारूकी ने अपना योगदान दिया।

RSMSSB ने APRO का रिजल्ट किया घोषित, ऐसे करें चेक

Related Post

CM Yogi

सोशल मीडिया पर बढ़ी सीएम योगी की ख्याति, फॉलोअर्स के मामले में बने नंबर वन सीएम

Posted by - February 3, 2024 0
लखनऊ। सोशल मीडिया पर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) की लोकप्रियता ने एक नया मुकाम हासिल कर लिया है। सोशल…

योगी के मंत्री उपेंद्र तिवारी के खिलाफ नारेबाजी पड़ी भारी, पूर्व मंत्री समेत 10 पर FIR

Posted by - July 5, 2021 0
उत्तरप्रदेश के बलिया में योगी सरकार के मंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी करना सपा कार्यकर्ताओं को भारी पड़ गया। जिला…