Kangana, Ajay-Akshay

कंगना ने अजय-अक्षय पर निकाला गुस्सा, जाने क्या है पूरा मामला

578 0

मुंबई। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘धाकड़’ (Dhakad) 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और एक्ट्रेस इन दिनों जमकर अपनी अपकमिंग फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब कंगना रनौत (Kangana Ranaut) से अजय देवगन (Ajay Devgn) के ‘Bollywood Bonhomie’ (बॉलीवुड की खुशमिजाजी) वाले बयान पर रिएक्शन मांगा गया और पूछा गया कि क्या वाकई ऐसा है और सभी एक दूसरे को सपोर्ट करके चलते हैं तो एक्ट्रेस का रिएक्शन काफी एग्रेसिव था।

कंगना (Kangana) का अजय-अक्षय (Ajay-Akshay) पर गुस्सा

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कहा, ‘लेकिन अजय देवगन कभी भी मेरी फिल्म को प्रमोट नहीं करेंगे। वो दूसरी फिल्मों को प्रमोट करेंगे लेकिन मेरी फिल्म को नहीं करेंगे। अक्षय कुमार ने मुझे कॉल किया और चुपचाप से बताया कि पता है मुझे तुम्हारी ‘थलाइवी’ बहुत अच्छी लगी, लेकिन उन्होंने मेरी फिल्म का ट्रेलर ट्वीट नहीं किया।’ ऐसा क्यों है पूछे जाने पर कंगना रनौत ने कहा कि इसका जवाब उन्हीं से मांगा जाना चाहिए।

Kangana
Kangana

अमिताभ बच्चन ने क्यों डिलीट किया पोस्ट?

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कहा, ‘आपको ये तो उनसे पूछना चाहिए। मैं उनकी तरफ से जवाब नहीं दे सकती। मिस्टर बच्चन ने मेरी फिल्म का ट्रेलर ट्वीट किया और फिर तुरंत ही उसे डिलीट कर दिया। आप शायद मुझसे पूछ सकते हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों किया लेकिन मुझे नहीं पता। आपको ये सवाल उनसे पूछना होगा।’ बता दें कि हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में हाल ही में लिखा था कि उन्हें उनकी एक सोशल मीडिया पोस्ट के नोटिस मिल गया था।

प्रोड्यूसर ने बताया मार्वल के तर्ज पर बनेगी KGF, जाने Chapter 3 की रिलीज डेट

क्या मेरी फिल्म में काम करेंगे अजय देवगन?

बात करें कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के बॉलीवुड सितारों पर गुस्से की तो इसी इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘अजय देवगन जाते हैं और एक फीमेल सेंट्रिक फिल्म (गंगूबाई काठियावाड़ी) में काम करते हैं। लेकिन क्या वह मेरी फिल्म में भी ऐसा कोई रोल करेंगे? मैं उनकी बहुत ज्यादा आभारी रहूंगी और कहीं ज्यादा ग्रेटफुल रहूंगी अगर वो ऐसा करते हैं। अगर वो भी मेरी फिल्म को सपोर्ट करें जैसे अर्जुन रामपाल ने किया।’

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कहा, ‘जाहिर तौर पर ये तो दिख ही रहा है कि वह ऐसा नहीं करेंगे। मुझे लगता है कि सभी एक्टर्स को मुझे सपोर्ट करना चाहिए जैसे मैं उन्हें करती हूं। ‘The Kashmir Files’ और ‘Shershah’ जैसी फिल्मों को सपोर्ट करने वाली मैं पहली शख्स थी। मैंने सिद्धार्थ मल्होत्रा और करण जौहर तक के काम की तारीफ की है। मैंने खुलकर ये काम किया है, ना कि चुपचाप से किसी को फोन कॉल की हैं।’

‘The Archies’ का एक साथ रिलीज हुआ पोस्टर और टीजर, ये तीन स्टार किड्स कर रहे है डेब्यू

Related Post

सनी देओल

लोकसभा चुनाव 2019 : पिता- भाई की मौजूदगी में गुरदासपुर से सनी देओल 29 को करेंगे नामांकन

Posted by - April 28, 2019 0
गुरदासपुर। बीजेपी उम्मीदवार अभिनेता सनी देओल गुरदासपुर मे सोमवार यानी कल अपना नामांकन करेंगे। इससे पहले वे एक रैली भी…
मिमी चक्रवर्ती

बंगाल की इस खूबसूरत सांसद की बोल्ड तस्वीरें आपको कर देंगी दीवाना

Posted by - January 18, 2020 0
कोलकाता। टीएमसी सांसद नुसरत जहां के साथ ही एक और बंगाली एक्ट्रेस संसद में पहुंची हैं। अभिनेत्री नुसरत जहां की…