Sohail, Huma

सोहेल संग अफेयर की खबरों के बीच हुमा कुरैशी ने कहा…

453 0

मुंबई। सोहेल खान (Sohail Khan) और सीमा खान (Seema Khan) ने 24 साल तक शादी के बंधन में रहने के बाद तलाक की अर्जी डाल दी है। सीमा पॉपुलर टीवी शो ‘Fabulous Lives Of Bollywood Wives’ में नजर आई थीं और इसी शो में उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया था कि वह और सोहेल खान (Sohail Khan)  पिछले काफी वक्त से अलग-अलग रह रहे हैं। तलाक के बाद अब सोहेल के अफेयर को लेकर आई खबरें एक बार फिर से चर्चा में हैं। बता दें कि कुछ वक्त पहले ऐसी खबरें आई थीं कि सोहेल खान (Sohail Khan) बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) के साथ रिलेशनशिप में हैं।

सोहेल खान (Sohail Khan)को बताया था बड़ा भाई

कहा ये भी गया कि हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) की सोहेल खान (Sohail Khan) की पत्नी सीमा (Seema) के साथ कुछ बातों को लेकर नोकझोक हुई। हालांकि जब सोशल मीडिया पर कयासों का ये सिलसिला बढ़ने लगा तो एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने इन खबरों का खंडन किया और सोशल मीडिया के जरिए ही पब्लिक को जवाब दिया। हुमा कुरैशी ने सोहेल खान को अपने बड़े भाई की तरह बताकर सबका मुंह बंद कर दिया था।

मुमताज ने किया बड़ा खुलासा, शादी के बाद था मैरिटल अफेयर

हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) ने सोशल मीडिया पर निकाला गुस्सा

इस सबके बाद एक फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान सोहेल खान और सीमा के द्वारा हुमा कुरैशी को नजरअंदाज किए जाने की भी खबरें सामने आईं। सोशल मीडिया पर फिर एक बार खबरें उड़ीं और हुमा कुरैशी ने अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर निकालते हुए लिखा, ‘आप लोगों को हम सभी से माफी मांगनी चाहिए। आपके कोई एथिक्स, कोई मोरैलिटी नहीं है और इसलिए भी क्योंकि एक्टर्स ने आप जैसे बेवकूफों को नजरअंदाज किया… तुम्हें लगता है कि हम तुमसे डरे हुए हैं? बिलकुल भी नहीं।’

जल्द ही ‘Double XL’ में नजर आएंगी हुमा (Huma)

वर्क फ्रंट की बात करें तो हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) जल्द ही फिल्म ‘Double XL’ में सोनाक्षी सिन्हा के साथ काम करती नजर आएंगी। फिल्म का टीजर पहले ही रिलीज किया जा चुका है और अब मुदस्सर अजीज निर्देशित इस फिल्म के ट्रेलर और रिलीज डेट का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि इस फिल्म के लिए हुमा कुरैशी ने अपना वजन काफी हद तक बढ़ा लिया है।

Wrap-up पार्टी में जमकर झूमे कपिल शर्मा, पत्नी गिन्नी ने भी लगाए ठुमके

Related Post

Prabhas of 'Bahubali' will be seen in the film 'Adipurush'

‘बाहुबली’ के प्रभास नजर आएंगे फिल्म ‘आदिपुरुष’ में, फिल्म का पोस्टर हुआ रिलीज

Posted by - August 18, 2020 0
मुंबई। तेलुगु सुपरस्टार और बॉलीवुड में ‘बाहुबली’ के नाम ने जाने जाने वाले फेमस प्रभास ने जब से इंस्टाग्राम पर…

टाइगर के साथ HOT अंदाज में “स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2” देखने पहुंचीं दिशा पटानी

Posted by - May 16, 2019 0
एंटरटेनमेंट डेस्क। ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2” इन दिनों सिनेमाघरों में चल रही है। आज गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी के साथ…

लोगों को जो कहना है वो कह सकते हैं। मुझे पता है मैं कौन हूं और मैं क्या कहता हूं -रणबीर कपूर

Posted by - May 12, 2019 0
एंटरटेनमेंट डेस्क। कंगना रनौत लगातार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पर निशाना साधती दिखाई दे रही हैं। इस पर रणबीर…