Railway

लॉकडाउन में रेलवे को पार्सल से 69.91 करोड़ रु. का राजस्व मिला

1538 0

अहमदाबाद। सम्पूर्ण लॉकडाउन की विपरीत परिस्थितियों और कठिनतम चुनौतियों के बावजूद  पश्चिम रेलवे (Railways ) ने अपनी 763 पार्सल विशेष गाड़ियों का संचालन किया। इसके जरिये 2.05 लाख टन से अधिक वजन की वस्तुओं का परिवहन किया। इससे रेलवे को लगभग 69.91 करोड़ रु. का राजस्व प्राप्त हुआ है।

यह जानकारी पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण लॉकडाउन की विपरीत परिस्थितियों और कठिनतम चुनौतियों के बावजूद 22 मार्च से 18 दिसम्बर तक की अवधि के दौरान 55.04 मिलियन टन अत्यावश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा माल गाड़ियों के कुल 25,009 रेकों का इस्तेमाल किया गया।

कंगना रनौत को दुष्कर्म और जान से मारने की मिली धमकी, वीडियो वायरल

कुल 50,466 माल गाड़ियों को अन्य जोनल रेलों के साथ इंटरचेंज किया गया। पश्चिम रेलवे द्वारा 23 मार्च से 18 दिसम्बर तक 763 पार्सल विशेष गाड़ियों के जरिये 2.05 लाख टन से अधिक वजन की वस्तुओं का परिवहन किया गया, जिनमें प्रमुख रूप से कृषि उत्पाद, दवाइयां, मछली तथा दूध आदि शामिल थे। इस परिवहन के जरिये लगभग 69.91 करोड़ रु. का राजस्व प्राप्त हुआ।

इस अवधि के दौरान पश्चिम रेलवे ने वैगन की शत-प्रतिशत उपयोगिता सहित लगभग 1.02 लाख टन भार के साथ 137 मिल्क स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं। इसी प्रकार विविध अत्यावश्यक वस्तुओं के परिवहन हेतु 62,900 टन से अधिक भार सहित 536 कोविड-19 स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं।

इनके अलावा 81 इंडेंटेड रेकों को भी लगभग 36,400 टन वजन के साथ वैगनों की शत-प्रतिशत उपयोगिता सहित चलाया गया। साथ ही अभी तक लगभग 2000 टन के वजन सहित नौ किसान रेलें भी चलाई गईं हैं। पश्चिम रेलवे के स्टेशनों से 19 दिसम्बर को कुल तीन पार्सल विशेष ट्रेनें रवाना हुई, जिनमें बांद्रा टर्मिनस से जम्मू तवी के लिए और पोरबंदर से शालीमार के लिए चली विशेष ट्रेनों के अलावा रतलाम से न्यू गुवाहाटी के लिए चली एक किसान रेल भी शामिल हैं।

Related Post

trivendra singh rawat

उत्तराखंड : CM रावत ने राज्यपाल से मिलने का मांगा समय

Posted by - March 9, 2021 0
देहरादून। उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री त्रिवेद्र सिंह (CM Rawat) रावत दिल्ली से उत्तराखंड लौट चुके…
Governor Bandaru Dattatreya

हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने प्रदेशवासियों को दी बधाई

Posted by - May 30, 2024 0
चंडीगढ़। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ( Bandaru Dattatreya) ने देश व प्रदेशवासियों को हिन्दी पत्रकारिता दिवस (Hindi Journalism Day)…