BJP ऑफिस के बाहर मिले 51 क्रूड बम, मचा हड़कंप

1122 0

कोलकाता में बीजेपी दफ्तर के पास शनिवार रात 51 क्रूड बम (Crude Bomb)  मिलने से हड़कंप मच गया। बम एक फल के बैग में रखे हुए थे। रात लगभग 8 बजे के आसपास पुलिस ने हेस्टिंग्स में बीजेपी दफ्तर से लगभग 100 मीटर दूर खिदिरपुर के पास सड़क किनारे इन बमों (Crude Bomb) को बरामद किया।

बम बरामद करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि यह बम यहां किसने रखा और यहां पर इन बमों को रखने का मकसद क्या था?

पुलिस सीसीटीवी फुटेज और दूसरे जरियों से छानबीन को आगे बढ़ा रही है। ये देसी बम (Crude Bomb)  हैं और बीजेपी दफ्तर के आसपास ही इन बमों को क्यों रखा गया, इस एंगल से भी पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

इससे पहले विधानसभा चुनाव के दौरान तीसरे फेज की वोटिंग से पहले पुलिस को 41 क्रूड बम मिले थे। ये बम दक्षिण 24 परगना के बरुईपुर इलाके में मिले थे। पुलिस ने एक झाड़ी से ये बम (Crude Bomb)  बरामद किए थे। इस घटना से पहले बरुईपुर में गृहमंत्री अमित शाह और सीएम ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने रोड शो किया था।

Related Post

CM Bhajanlal Sharma will present a chadar at Ajmer Dargah

अजमेर दरगाह पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से मंगलवार को पेश होगी चादर

Posted by - January 6, 2025 0
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) की ओर से सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 813वें…