code of conduct

आचार संहिता के अनुपालन में अब तक हटायी गयी 42.51 लाख प्रचार सामग्री

314 0

लखनऊ। विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में आदर्श आचार संहिता (code of conduct) का कड़ाई से अनुपालन कराया जा रहा है। प्रदेश में अब तक 3.63 लाख लीटर शराब एवं 4820 किग्रा गांजा जब्त किये गये हैं।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने मंगलवार को यहां बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के परिप्रेक्ष्य में प्रदेशभर में लागू आदर्श आचार संहिता को सुनिश्चित कराने के लिये सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से अब तक कुल 42,51,573 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी है, जिसमें से सार्वजनिक स्थानों से 31,48,178 एवं निजी स्थानों से 11,03,395 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी हैं।

उन्होंने बताया कि विगत 24 घंटों में सार्वजनिक स्थानों से कुल 1,27,474 तथा निजी स्थानों से 40,313 प्रचार सामग्री हटाई गयी है। विगत 24 घंटों में सार्वजनिक स्थानों से वाल राइटिंग के 7,721 पोस्टर के 55,346 बैनर के 42085 तथा 22,322 अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी है। इसी प्रकार निजी स्थलों से वाल राइटिंग के 2,775 पोस्टर के 18,471 बैनर के 12,026 तथा 7,041 अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, समावेशी एवं कोविड सुरक्षित मतदान कराने के लिए प्रदेश में आदर्श आचार संहिता को प्रभावी रूप से लागू किया गया है। इस परिप्रेक्ष्य में पुलिस, आयकर, आबकारी, नारकोटिक्स एवं अन्य विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा अब तक 5,84,173 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये। अब तक 226 लाइसेन्स जब्त किये गये तथा 660 लाइसेन्स को निरस्त किया गया है।

इसी प्रकार सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए 18,99,408 लोगों को पाबन्द किया गया है। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में अब तक 143 लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करायी गयी है, जिसमें से 23 लोगों के विरुद्ध विगत 24 घंटों में एफआईआर दर्ज की गयी है। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा अब तक 3821 शस्त्र, 4002 कारतूस, 214 विस्फोटक एवं 76 बम बरामद किये गये।

उन्होंने बताया कि आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक 8.27 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की 3,63,788 लीटर मदिरा जब्त की गयी हैं। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग की कार्रवाई में अब तक लगभग 4.88 करोड़ रूपये से अधिक का कैश भी बरामद किया गया है,जिसमें 1.09 करोड़ रुपये से अधिक का कैश आज बरामद किया गया हैं। इसी प्रकार नारकोटिक्स एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक 13.68 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का 4820 किग्रा गांजा भी जब्त किया गया है। साथ ही पुलिस विभाग द्वारा अब तक 10.62 लाख रुपये से अधिक मूल्य की 1.207 किग्रा की बहुमूल्य धातुएं बरामद की गयी।

Related Post

cm yogi

साहिबजादा दिवस पर मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित हुआ गुरुवाणी कीर्तन

Posted by - December 27, 2021 0
साहिब श्री गुरुगोविन्द सिंह के चार साहिबजादों एवं माता गुजरी की शहादत को समर्पित साहिबजादा दिवस (Sahibzada Diwas) के अवसर…
CM Yogi

गुरुवार से शनिवार तक विशिष्ट अनुष्ठान व आराधना में लीन रहेंगे सीएम योगी

Posted by - October 9, 2024 0
गोरखपुर। शिवावतार गुरु गोरखनाथ की तपस्थली गोरक्षपीठ में शारदीय नवरात्र की प्रतिपदा से जारी आनुष्ठानिक कार्यक्रम गुरुवार से और विशिष्टता…
कांग्रेस का लोकसभा में हंगामा

गांधी परिवार से SPG सुरक्षा वापस लिए जाने से भड़की कांग्रेस का लोकसभा में हंगामा

Posted by - November 19, 2019 0
नयी दिल्ली। गांधी परिवार से SPG​ सुरक्षा वापस लिए जाने के विरोध में कांग्रेस के लोकसभा सदस्यों ने मंगलवार को…