40 बच्चों की माँ ने पति छूटने के बाद भी निभाया अपना मातृत्व धर्म

1236 0

डेस्क। 39 साल की एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने 10-12 नहीं बल्कि 44 बच्चे जन्म दिए हैं, और इनमें से 40 जिंदा हैं । आंकड़े देखकर आप नौ महीनों का हिसाब मत लगाइए । महिला का नाम मरियम नाबातंजी है। जब उनकी शादी हुई, तब उनकी उम्र 12 साल थी। 13 साल की उम्र में उन्होंने पहली बार जुड़वां बच्चों को जन्म दिया।

ये भी पढ़ें :-अकेले दम पर इन माताओं ने की बच्चों की परवरिश, सिंगल मदर्स पर होगा गर्व

आपको बता दें उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मेरा ज्यादातर समय पैसा कमाने और बच्चों की देखभाल में निकलता है। 38 बच्चों को जीने की जरूरी सुविधाएं मुहैया कराना काफी मुश्किल है। मेरे बच्चे काफी समझदार हैं। सबसे बड़े बच्चे मजदूरी करके मदद करते हैं। कुछ बच्चे अपने से छोटों की देखभाल करते हैं। इस तरह उन्हें नौकरी करने का समय मिल जाता है।’

ये भी पढ़ें :-भारत की पहली महिला राज्यपाल रहीं ये महिला, देश को आजादी दिलाने में किया कड़ा संघर्ष 

जानकारी के मुताबिक मरियम के पति ने उसे छोड़ दिया था, उसके बाद अकेले बच्चों से भरे-पूरे परिवार की गाड़ी अकेले खींच रही मरियम आर्थिक परेशानियों के बावजूद अपने बच्चों को बोझ नहीं मानती थी मैने अपने पति की वजह से बहुत कष्ट के बिताए हैं. मेरा पति बहुत हिंसक था और मौका मिलने पर मुझे पीटता था। वह बताती है कि उसके पति के पहले के रिश्ते से भी बच्चे थे, और उसे उनकी मां के तौर पर देखभाल करनी पड़ती थी, क्योंकि उनकी माएं उनसे अलग थीं।

Related Post

अधिवक्ता का अपहरण कर उन्नाव में आरोपियों ने की हत्या

अधिवक्ता का अपहरण कर उन्नाव में आरोपियों ने की हत्या

Posted by - March 30, 2021 0
दो सगे भाईयों ने लखनऊ से एक अधिवक्ता का अपहरण कर उन्नाव में ले जाकर हत्या कर दी पुलिस ने शव उन्नाव के मौरावां क्षेत्र में सड़क किनारे बरामद कर लिया बीते शनिवार से अधिवक्ता लापता थे, पुलिस तलाश में लगी थी। पुलिस ने इस बारे में छानबीन में पता चला कि अधिवक्ता को उसके ही पड़ोसी अपने साथ ले गए हैं। इसके बाद पुलिस ने दोनों भाईयों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया।मामला कैसरबाग थानाक्षेत्र के लालकुंआ, मकबूलगंज इलाके का है। यहां से अधिवक्ता नितिन तिवारी (35) का अपहरण कर हत्या कर दी गई। एडीसीपी पश्चिम राजेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक नितिन तिवारी मकबूलगंज में रहते थे। होली के हुड़दंग का विरोध करने पर वकील पर फायरिंग बीते शनिवार को उनके भाई मयंक ने अपहरण की आशंका जताते हुए कैसरबाग कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस की कई टीमें उनकी लोकेशन ट्रेस करने के साथ ही पड़ताल में लगी थीं। इस बीच रविवार को नितिन का शव उन्नाव जनपद के मौरावां क्षेत्र के पिसंदा गांव में सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला। उन्नाव पुलिस की सूचना पर मयंक के परिवारीजनों ने शव की शिनाख्त की। पड़ताल में पता चला कि नितिन को उनके पड़ोस में रहने वाले प्रवीण अग्रवाल और उसका भाई विपिन अग्रवाल अपने साथ कार से ले गया था। दोनों की तलाश शुरू हुई। इस बीच उन्नाव पुलिस ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर प्रवीण और उसके भाई विपिन को गिरफ्तार कर लिया। उन्नाव के मौरावां थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम में अधिवक्ता की गला दबाने और सिर पर भारी वस्तु से प्रहार कर हत्या करने की पुष्टि हुई है। एटीएस को सौदागार सदर की पत्नी की तलाश…

पत्नी प्रियंका के बर्थडे पर निक ने ऐसी तस्वीर शेयर कर लिखा-‘आई लव यू बेबी’

Posted by - July 19, 2019 0
इंटरटेनमेंट डेस्क। अपनी एक्टिंग से लाखों दिलों को जीतने वाली खूबसूरत अदाकारा प्रियंका चोपड़ा ने गुरुवार यानी बीते कल अपना…
WHO

मां के दूध से बच्चे को कोरोना संक्रमण होने का अब तक कोई प्रमाण नहीं : डब्ल्यूएचओ

Posted by - June 13, 2020 0
नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा कि स्तनपान के जरिये कोरोना संक्रमण का खतरा नहीं है। इसलिए कोविड-19…