Corona cases

लखनऊ में कोरोना के मिले 220 नए मरीज, 8 की मौत

651 0
लखनऊ। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या (Coronavirus in Lucknow) बढ़ती जा रही है। कोरोना की दूसरी लहर 73 जनपदों में अपना पैर पसार चुकी है। इसमें लखनऊ शहर टॉप पर है। सोमवार सुबह लखनऊ में कोरोना (Coronavirus in Lucknow)  के 220 नए मरीज मिले। कोरोना वायरस का प्रकोप हर रोज बढ़ता जा रहा है। राजधानी लखनऊ में सोमवार को कोरोना के 220 नए मरीज मिले और 8 लोगों की मौत हो गई।

रविवार को प्रदेश में 4,164 मरीज मिले

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य सेवाएं अलर्ट मोड पर कर दी गई हैं। रविवार को प्रदेश में 4,164 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। वहीं 31 मरीजों की मौत हो गई। इसमें राजधानी लखनऊ में सर्वाधिक मौतें हुई हैं। शुक्रवार को कोरोना वायरस प्रदेश के 73 जनपदों तक पहुंच गया। ऐसे में पिछले साल सितंबर जैसा वायरस का प्रकोप दिख रहा है। रविवार को राजधानी में कोरोना के 1244 मरीज पाए गए। इतनी संख्या में मरीज पिछले साल सितंबर में पाए गए थे।

लखनऊ में 1129 मरीज, आठ की मौत

शुक्रवार को लखनऊ में 1129 लोग कोरोना संक्रमित (Coronavirus in Lucknow) पाए गए, जो अब तक का एक दिन में सर्वाधिक आंकड़ा है। एक मार्च को राज्य में कोरोना के एक्टिव केस 2 हजार के आसपास थे। वहीं एक अप्रैल को 19,738 एक्टिव केस हो गए हैं। ऐसे में वर्तमान में कोरोना के सक्रिय मामले सात गुना हो गए हैं। वहीं पिछले साल से अब तक 6,0,14,40 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

Related Post

AK Sharma

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ने दोनों सदनों की कार्यवाही में किया सक्रिय प्रतिभाग

Posted by - August 12, 2025 0
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानमंडल के चालू सत्र में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा (AK Sharma) ने विधान…
cm yogi

गोरक्षपीठ की तीन पीढ़ियों से था आचार्य धर्मेंद्र का संबंधः योगी

Posted by - October 6, 2022 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि श्रीपंचखंड पीठ ने सदैव सभी  सामाजिक एवं धार्मिक…

अपर पुलिस अधीक्षकों के साथ आइपीएस तबादला

Posted by - February 28, 2021 0
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सूबे की कानून-व्यस्था की समीक्षा करने के बाद रविवार को एक आईपीएस सहित 28 अपर पुलिस अधीक्षकों का तबादला किया गया है। इसमें वाराणसी के एसपी सुरक्षा भी शामिल हैं। इसके अलावा लखनऊ कमिश्नरेट से दो एडीसीपी का भी तबादला किया गया है। वाराणसी में अपर पुलिस अधीक्षक सुरक्षा के पद पर तैनात आइपीएस अफसर आदित्य लग्हे को वाराणसी में ही एएसपी क्राइम के पद पर तैनात किया गया है। इसके साथ ही राजेश कुमार सोनकर को एएसपी क्राइम आगरा से एएसपी देवरिया, डॉ. अरविंद कुमार को एएसपी क्राइम अलीगढ़ से एएसपी कन्नौज, दयाराम को एएसपी अमेठी से एएसपी चंदौली, रामसेवक गौतम एएसपी उत्तरी बाराबंकी से एएसपी ट्रैफिक गोरखपुर, प्रेमचंद एएसपी चंदौली को एएसपी एसआईटी लखनऊ, राजेश कुमार तृतीय एएसपी ग्रामीण फिरोजाबाद को एएसपी सिटी सहारनपुर, अवधेश सिंह एएसपी जालौन को एएसपी उत्तरी बाराबंकी, विनोद कुमार एएसपी कन्नौज को एएसपी सोनभद्र, सुरेश चंद्र रावत एडीसीपी उत्तरी लखनऊ को एएसपी सिद्धार्थनगर, अखिलेश नारायण सिंह एएसपी उत्तरी मेरठ को एएसपी ग्रामीण फिरोजाबाद, ओम प्रकाश सिंह सेकेंड एएसपी सोनभद्र को एएसपी शामली, अरुण कुमार दीक्षित पूर्व मंत्री मनोज पाण्डेय जल्द करेगी विजिलेंस एएसपी नक्सल वाराणसी को एएसपी एडीजी वाराणसी जोन कार्यालय, मायाराम वर्मा एएसपी सद्धार्थनगर को एएसपी क्राइम आगरा, विनीत भटनागर एएसपी क्राइम सहारनपुर को एएसपी सिटी मेरठ, विनोद कुमार पाण्डेय एएसपी उन्नाव को एएसपी अमेठी, श्रवण कुमार सिंह एएसपी ट्रैफिक वाराणसी को एडीसीपी उत्तरी लखनऊ, आशुतोष शुक्ला एएसपी ट्रैफिक गोरखपुर को डिप्टी कमाडेंट पीएसी बरेली, रामयश सिंह एएसपी देवरिया को डिप्टी कमाडेंट पीएसी प्रयागराज, राकेश कुमार सिंह डिप्टी कमाडेंट पीएसी प्रयागराज को एएसपी जालौन, शशि शेखर सिंह एएसपी डायल 112 को एएसपी उन्नाव, दिनेश कुमार पुरी एडीसीपी लखनऊ को एएसपी ट्रैफिक वाराणसी, प्रज्ञा मिश्रा एएसपी सीबीसीआईडी बरेली को एएसपी मध्यांचल बिजली, जेपी सिंह एएसपी डीजीपी मुख्यालय को एएसपी एटीएस लखनऊ, आलोक शर्मा एएसपी एटीएस को एएसपी सर्तकता अधिष्ठान, दिनेश यादव एएसपी एटीएस को एएससी एटीसी सीतापुर तथा अजय सिंह एएसपी क्राइम को एएसपी सिक्योरिटी वाराणसी के पद पर तैनाती मिली है।