IAS,transfer

यूपी में 21 आईएएस अफसरों के तबादले

479 0

लखनऊ। राज्य सरकार ने मंगलवार की देरशाम को लखनऊ, गोरखपुर कानपुर समेत नौ जिलों के जिलाधिकारियों समेत 21 आईएएस अफसरों के तबादले (Transfer) हुए हैं। एक बार फिर से कानपुर के डीएम विशाख जी को बनाया गया है।

तबादलों (Transfer) के क्रम में आईएएस अफसर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष कृष्णा करुणेश गोरखपुर के जिलाधिकारी बनाए गए है। गोरखपुर के जिलाधिकारी रहे विजय किरण आनंद को एक बार फिर प्रभारी महानिदेशक स्कूल शिक्षा बेसिक सचिव बेसिक शिक्षा विभाग के पद पर तैनात किया गया।

Transfer list

बेसिक शिक्षा विभाग की सचिव अनामिका सिंह को सचिव महिला कल्याण तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के पद पर तैनाती मिली है। लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश को सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग के पद पर भेजा गया है जबकि फिरोजाबाद के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार को लखनऊ का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री की विशेष सचिव विशाखा जी को दोबारा कानपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है। विशेष सचिव उर्जा तथा अतिरिक्त उर्जा स्त्रोत विभाग से भवानी सिंह को खगारौल को प्रबंध निदेशक, माध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड लखनऊ भेजा गया है। अनुपम शुक्ला को मुख्य विकास अधिकारी जौनपुर से हटाकर विशेष सचिव विशेष सचिव उर्जा तथा अतिरिक्त उर्जा स्त्रोत विभाग मिला है।

केजरीवाल ने जिस मंत्री को बताया ईमानदार, वो निकला दागदार, मिला खजाना

ज्वाइंट नगर मजिस्ट्रेट सीलम सांई तेजा को मुख्य विकास अधिकारी जौनपुर, सेल्वा कुमारी जे को अलीगढ़ डीएम से हटाकर आयुक्त बरेली मंडल, बरेली भेजा गया है। सौम्या अग्रवाल को बस्ती जिलाधिकारी के पद से हटाते हुए बलिया जिलाधिकारी, इंद्र विक्रम सिंह को बलिया डीएम से हटाकर अलीगढ़ का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।

प्रियंका निरंजन को जिलाधिकारी जालौन से जिलाधिकारी बस्ती,प्रतीक्षारत चांदनी सिंह को जालौन डीएम, अवनीश कुमार राय को नगर आयुक्त, नगर निगम झांसी से जिलाधिकारी इटावा, रवि रंजन को नगर आयुक्त, नगर निगम प्रयागराज से जिलाधिकारी फिरोजाबाद, इटावा की जिलाधिकारी रही श्रुति सिंह को सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग, नेहा शर्मा को जिलाधिकारी कानपुर नगर से हटाकर निदेशक, स्थानीय निकाय लखनऊ, शकुंतला गौतम को स्थानीय निकाय से श्रम आयुक्त, कानपुर नगर, आर रमेश कुमार मंडलायुक्त बरेली से प्रमुख सचिव रेशम विभाग और राकेश कुमार सिंह द्वितीय को गाजियाबाद जिलाधिकारी के पद के साथ-साथ गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है।

Related Post

Meri Mati Mera Desh

नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारी होंगे ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के नोडल अधिकारी

Posted by - August 4, 2023 0
लखनऊ। आजादी के अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) के उपलक्ष्य में देश के शहीदों और माटी के प्रति कृतज्ञता दर्शाने वाले…
Ayushman Bharat

आयुष्मान भारत योजना में यूपी की ऊंची छलांग, कई श्रेणियों में देश में बना नंबर वन

Posted by - September 29, 2023 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) को बेहतर ढंग से धरातल पर उतारने में…