रिजनल सिनेमा में अपनी एक खास जगह बनाने के बाद, दो बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं दीपक सिंह

851 0

दीपक सिंह ने अपने शानदार परफॉरमेंस से रिजनल सिनेमा में अपने लिए एक खास जगह बना ली है, और अब वह अपनी अपकमिंग सोशियल ड्रामा फिल्म के साथ हिंदी सिनेमा में कदम रखने के लिए तैयार है।

 

अपनी जर्नी के बारे में बात करते हुए, दीपक ने कहा, “जर्नी  बहुत ही अच्छी रही है। और ये तो बस शुरुआत है ,  मुझे अभी लंबा रास्ता तय करना है और बहुत कुछ कवर करना है। मैं बहुत ही लकी हूँ  कि मुझे अच्छा काम करने को मिला। मैंने कुछ रिजनल फिल्में की हैं, जैसे कि “वन्स अपॉन ए टाइम इन बिहार” और “देसवा”। उसके बाद मुझे “एगन” मिली जो तमिल में रिलीज़ हुई थी। इसलिए अब तक सबकुछ अच्छा ही रहा है। मैंने बीच में कुछ अड़ फिल्म्स भी की , जो कि बहुत अच्छा एक्सपीरियंस रहा।”

 

आगे बात करते हुए दीपक  ने कहा, ” अब मैं हिंदी सिनेमा के मेन स्ट्रीम में जा रहा हूँ। इसलिए मैं इसे लेकर बहुत एक्साइटेड हूं। देखिए, वैसे तो बहुत से लोग रिजनल सिनेमा से मेन स्ट्रीम में जाने की कोशिश करते है, लेकिन कुछ लोग लकी होते हैं, और कुछ नहीं। ज्यादातर लोगों को स्टीरियोटाइप रोल ही मिलते हैं, मुझे लगता है कि मैं भाग्यशाली हूं, कि मुझे लीड रोल करने का मौका मिला।”

 

अपनी हिंदी फिल्मों की रिलीज़ के बारे में बात करते हुए, दीपक ने कहा, “मैं बहुत पहले से ही हिंदी सिनेमा में काम करना चाहता था। मैंने बहुत सारी स्क्रिप्ट्स पढ़ी हैं लेकिन कुछ समझ में नहीं आयीं। इसके बाद मैंने ‘आयाम’ की स्क्रिप्ट पढ़ी, जो कि सोशियल डिस्क्रिमिनेशन पर आधारित है, इससे पढ़ कर मुझे ऐसा लगा कि मुझे यह रोल करना चाहिए। मैं इस फिल्म में लीड रोल में हूं। फिल्म जल्द ही रिलीज होगी।

 

मैंने एक और हिंदी फिल्म साइन की है। लेकिन मेकर्स अभी भी फिल्म के टाइटल पर काम कर रहे हैं लेकिन जहां तक मुझे लगता है कि फिल्म का टाइटल ‘फिरौती’ होगा। यह फिल्म ‘ आयाम ‘ से बहुत अलग है। फिल्म का जेनरां और बैकग्राउंड बिल्कुल अलग हैं। फिल्म की कास्टिंग भी हो चुकी है, और शूटिंग भी जल्द शुरू हो जाएगी। इसके अलावा मैं एक म्यूजिक वीडियो भी कर रहा हूँ, जो नवंबर में रिलीज़ होगा।”

 

उम्मीद है की दीपक जल्द ही बॉलीवुड सिनेमा में अपनी एक ख़ास जगह बना लेंगे.

Related Post

‘भाई भाई’ का नया सॉन्ग

लॉकडाउन के बीच सलमान ने बड़ी उपलब्धि, ट्विटर पर बने 40 मिलियन फॉलोअर्स

Posted by - April 22, 2020 0
मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान के फॉलोअर्स की संख्या माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर 40 मिलियन हो गयी…
अजय देवगन

CAA पर अजय देवगन ने तोड़ी चुप्पी, बोले- वह मेरी फिल्म ‘तानाजी’ को कर देंगे बैन …

Posted by - December 26, 2019 0
मुंबई। नागरिकता संशोधन कानून CAA को लेकर बॉलीवुड सितारे लगातार अपनी राय रख रहे हैं। कोई इस कानून का समर्थन…
वरुण धवन

ट्रंप को बचपन का दोस्त बताते हुए वरुण ने शेयर की यह वीडियो, वायरल होते ही डिलीट

Posted by - February 24, 2020 0
एंटरटेनमेंट डेस्क। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव बॉलीवुड के बशूट ही माने-जाने अभिनेता वरुण धवन इन दिनों फिल्म ‘कुली नंबर…