प्रोड्यूसर शाहरोज अली खान का नया सॉन्ग ‘मरीज-ए-इश्क’ आज हुआ रिलीज़

1871 0

प्रोड्यूसर शाहरोज अली खान के हिट सॉन्ग “मरीज-ए-इश्क” का रीलोडेड वर्जन आज रिलीज़ हो चूका है और इस सांग को  सिंगर शारिब साबरी ने गाया है। बता दे, शारिब फिल्म ‘राज 2’ के फेमस सॉन्ग ‘माही’ के लिए जाने जाते हैं।

 

प्रोड्यूसर शाहरोज ने इस गाने की शूटिंग सिर्फ दो शेड्यूल में पूरी की और गाने की शूटिंग इटली और ऑस्ट्रिया में की गई है।

 

इस म्यूजिक वीडियो के डायरेक्टर अमन प्रजापत है और अमन इससे पहले भी शाहरोज के साथ काम कर चुके हैं। अमन ने ‘मिलो ना तुम’, ‘ऐरोप्लेन’ और भी कई हिट सॉन्ग दिए हैं और इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर वो काफी एक्साइटेड हैं। इस म्यूजिक वीडियो में एक नया चेहरा नज़र आएंगा, जिसका नाम नेहा राणा है।

 

मीडिया से बातचीत करते हुए शाहरोज़ अली खान ने कहा “मुझे इस गाने का कांसेप्ट और क्रिएशन बहुत पसंद आया। और इसलिए हमने इसे दो अलग-अलग देशों में दो अलग-अलग कहानियों के साथ शूट किया क्योंकि यह सॉन्ग पुनर्जन्म की कहानी पर आधारित है।”

 

उन्होंने आगे कहा, कि बतौर एसोसिएटेड प्रोड्यूसर मैंने पहले भी कई म्यूजिक वीडियो को प्रोड्यूस किया है, लेकिन आज के समय में रीमिक्स गाने काफी हिट होतें है और साथ ही सफलता का नया इतिहास बनाने की शक्ति भी रखते हैं।

 

प्रोड्यूसर शाहरोज का ये म्यूजिक वीडियो 24 अप्रैल 2020 को रिलीज होने वाला है।

 

Video Link – https://www.youtube.com/watch?v=PFlkgTR1uwI&feature=youtu.be

Related Post

Neha Kakkar's song is fast becoming viral

नेहा कक्कड़ का यह गाना तेजी से हो रहा है वायरल, सुनिए इस गाने की लाइन               

Posted by - September 1, 2020 0
नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की।…

पहली बार रैम्प पर उतरीं सारा अली खान, कार्तिक और इब्राहिम ने मिलकर देखा ये गजब नजारा

Posted by - July 27, 2019 0
इंटरटेनमेंट डेस्क। सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के अफेयर की खबरें इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।इसी बीच…