ए आर रहमान

Avengers Anthem मुंबई में रिलीज, फैंस को नहीं पसंद आया एआर रहमान का गाना

1198 0

एंटरटेनमेंट डेस्क। फिल्म ‘अवेंजर्स ऐंडगेम’ का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में इंडियन फैन्स के लिए सबसे ज्यादा आकर्षक होगा संगीतकार एआर रहमान का मार्वल ऐंथम सॉन्ग। अब फिल्म के मेकर्स ने फाइनली यह सॉन्ग रिलीज कर दिया है। इस सॉन्ग को र हमान ने ही अपनी आवाज दी है।

ये भी पढ़ें :-सिंगर जस्टिन बीबर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया बड़ा खुलासा 

आपको बता दें इन दिनों फिल्म के प्रमोशन के लिए डायरेक्टर जो रुसो मुंबई में मौजूद हैं। उन्होंने आज से एशिया में फिल्म के प्रचार की शुरुआत कर दी है। इसके साथ ही जो रुसो ने फिल्म के हिंदी गाने ‘रोके ना रुकेंगे यारा’ को भी रिलीज कर दिया है। उन्होंने इस गाने को ‘एवेंजर्स एंथम’ का नाम दिया है। जो रुसो ने भारत में एवेंजर्स के फैंस से मुलाकात करते हुए ‘एवेंजर्स एंथम’ को रिलीज किया।

ये भी पढ़ें :-एवेंजर्स सीरीज जल्द रिलीज होगा आखिरी पार्ट, गूंजेगा हिंदुस्तानी तराना 

जानकारी के मुताबिक ‘रोके ना रुकेंगे यारा’ के रिलीज के मौके पर जो रुसो के साथ ए आर रहमान भी मौजूद थे। इन दौरान इन दोनों ने एक दूसरे के साथ काम करने के अपने अनुभवों को भी साझा किया। इससे पहले बीती रात जो रुसो ने ए आर रहमान के साथ डिनर भी किया था। गौरतलब है कि भारत के बाद फिल्म की टीम जापान, चीन, सिंगापुर और दूसरे एशियाई देशों में इसका प्रमोशन करेगी।

Related Post

राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर शेयर की ऐसी तस्वीर, यूजर्स ने पूछा- शादी टूट गई क्या ?

Posted by - August 22, 2019 0
बॉलीवुड डेस्क। सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर राखी सावंत अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। ऐसे में एक बार फिर राखी…