Yogi government's important step towards getting rid of waterlogging

नगर विकास विभाग ने मानसून से पूर्व व्यापक शहरी जल निकासी अभियान किया प्रारंभ

99 0

लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार ने इस वर्ष मानसून से पूर्व शहरी जल निकासी की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए राज्यव्यापी अभियान की शुरुआत कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के स्पष्ट दिशा-निर्देशों के तहत नगर विकास विभाग ने यह निर्णय लिया है, ताकि विगत वर्षों की तरह इस बार शहरों को जलभराव (Waterlogging) की समस्या से जूझना न पड़े।

वर्चुअल बैठक में दिए गए निर्देश

शहरी स्थानीय निकाय निदेशालय में एक वर्चुअल बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रमुख सचिव अमृत अभिजात (Amrit Abhijat) ने नगर विकास विभाग के अधिकारियों, नगर आयुक्तों और अधिशासी अधिकारियों को मानसून पूर्व तैयारियों के संबंध में संबोधित किया। प्रमुख सचिव ने स्पष्ट कहा कि इस मानसून में शहरी क्षेत्रों में जलभराव (Waterlogging) को शून्य स्तर पर लाने के लिए ठोस और सक्रिय कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने तीन-स्तरीय रणनीति की घोषणा की, जिसमें नालों की समग्र सफाई, पंपिंग स्टेशनों का नियमित रखरखाव और अत्याधुनिक ड्रोन सर्वे के माध्यम से संवेदनशील स्थलों की पहचान शामिल है।

डिजिटल मैपिंग से होगा सटीक समाधान

ड्रोन तकनीक से शहरी जल निकासी नेटवर्क का व्यापक सर्वेक्षण किया जाएगा। इससे डिजिटल मैप तैयार होंगे, जिनकी मदद से संभावित अवरोधों को पहले ही पहचाना जा सकेगा और समय रहते कार्रवाई की जा सकेगी।

विशेष सफाई दल करेंगे गाद और कचरे की सफाई

नगर निकायों द्वारा विशेष सफाई दलों का गठन किया जा रहा है जो नालों की गहराई से सफाई कर गाद व कचरे को हटाएंगे। सभी सफाई कर्मियों को सुरक्षा उपकरण दिए जाएंगे और सुरक्षा मानकों का पूरा पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

पंपिंग स्टेशनों की मरम्मत और आपातकालीन तैयारियां

राज्य के सभी पंपिंग स्टेशनों की मरम्मत और अनुरक्षण का कार्य समय पर पूरा किया जाएगा। साथ ही, उच्च क्षमता वाले मोबाइल पंपों से लैस आपातकालीन टीमें संवेदनशील स्थानों पर तैनात की जाएंगी।

अभियान में मरम्मत और नवीनीकरण भी शामिल

इस अभियान में केवल सफाई ही नहीं, बल्कि जल निकासी नेटवर्क के क्षतिग्रस्त हिस्सों की मरम्मत और पुनर्निर्माण भी शामिल है। नगर विकास विभाग ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जून के अंत तक संभावित पहली वर्षा से पहले समस्त तैयारियाँ पूरी कर ली जाएं।

Related Post

pm modi

पहले अपराधी खेलते थे थे अवैध कब्जे के टूर्नामेंट : पीएम मोदी

Posted by - January 2, 2022 0
मेरठ। क्रांतिधरा में रविवार को प्रदेश के पहले खेल विश्वविद्यालय (Sports University) का शिलान्यास करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM…
AK Sharma

ऊर्जा मंत्री के प्रयासों से 800 केवी० चम्पा-कुरूक्षेत्र एचवीडीसी बाई-पोल ट्रिप लाइन शीघ्र हुई चालू

Posted by - June 18, 2024 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) के प्रयासों से 800 केवी० चम्पा-कुरूक्षेत्र एचवीडीसी…
Maha Kumbh 2025

महाकुम्भ के लिए केंद्र से मिलेगा 2100 करोड़ रुपए का ‘उपहार’

Posted by - December 3, 2024 0
लखनऊ। जनपद प्रयागराज में आगामी जनवरी माह से शुरू हो रहे विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक समागम- ‘महाकुम्भ-2025’…
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह की ब्रेन हैमरेज से हुई मौत

पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह की ब्रेन हैमरेज से हुई मौत

Posted by - March 30, 2021 0
एसटीएफ में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह का रविवार को ब्रेन हैमरेज से निधन हो गया। राजेश 47 वर्ष के थे। 2000 बैच के प्रांतीय पुलिस सेवा के अधिकारी राजेश सिंह पीपीएस एसोसिएशन के महासचिव भी थे। वे लखनऊ में कई सर्किल में सीओ रहे। मूल रूप से अमेठी के रहने वाले राजेश पुलिस मुख्यालय में एडीजी कानून व्यवस्था के स्टाफ अफसर भी रह चुके हैं। रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव राजेश को एसटीएफ मुख्यालय में सलामी भी दी गई। उनका अंतिम संस्कार गृह जिले अमेठी में किया गया। राजेश के निधन पर डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी, अपर पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार, एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश, पीपीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश यादव समेत कई लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।