E-Way Hub

यूपी के दो एक्सप्रेसवे पर 425.43 करोड़ रुपए खर्च कर ‘ई-वे हब’ बनाएगी योगी सरकार

57 0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश को ‘उत्तम प्रदेश’ बनाने के लिए प्रतिबद्ध योगी सरकार राज्य को एक्सप्रेसवे प्रदेश के रूप में परिवर्तित कर रही है। प्रदेश में विश्व स्तरीय एक्सप्रेसवे के निर्माण व विकास के साथ ही राहगीरों के लिए उत्तम यात्री सुविधाओं का विस्तृत फ्रेमवर्क भी तैयार किया जा रहा है। इसी कड़ी में पूर्वांचल व बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर कुल 12 ई-वे हब के निर्माण व विकास का विस्तृत खाका तैयार कर लिया गया है। सीएम योगी के विजन को मिशन मानकर उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने मास्टर प्लान तैयार किया है। इसके जरिए दोनों ही एक्सप्रेसवे पर उत्तम यात्री सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए ई-वे हब (E-Way Hub) के निर्माण व विकास को बल मिलेगा।

प्रक्रिया के अंतर्गत, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कुल 8 ई-वे हब (E-Way Hub) बनेंगे जिसमें 299.18 करोड़ तथा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर 126.25 करोड़ रुपए की लागत से 4 ई-वे हब का निर्माण होगा। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के अंतर्गत सुल्तानपुर नोड पर 40.72 करोड़ तथा बांदा में 30.82 करोड़ रुपए की लागत से हाइवे की दोनों तरफ ई-वे हब का निर्माण किया जाएगा। यह इन दोनों एक्सप्रेसवे पर यात्री सुविधाओं के सबसे बड़े केन्द्र के तौर पर उभरेंगे।

एयरपोर्ट जैसी यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराने का बनेगा माध्यम

यूपीडा द्वारा तैयार की गई कार्ययोजना के अनुसार इन ई-वे हब (E-Way Hub) को वैश्विक मानकों के अनुरूप यात्री सुविधाओं से युक्त करने की तैयारी है। खास बात ये है कि ये सभी ई-वे हब एयरपोर्ट ग्रेड एमिनिटीज बेस्ड होंगे, यानी यहां राहगीरों को एयरपोर्ट जैसी आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा। पूरा परिसर वातानुकूलित होगा जिसमें ज्यादा फुटफॉल वाले क्षेत्र में वातानुकूलन व्यवस्था बेहद उन्नत होगी।

एयरपोर्ट जैसी यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराने का बनेगा माध्यम

E-Way Hub में महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग अत्याधुनिक टॉयलेट ब्लॉक्स का निर्माण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, महिलाओं की जरूरतों अनुसार सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग यूनिट्स, सेंसर बेस्ड फॉसेट्स, सोप डिस्पेंसर, व एंटी बैक्टीरिया सैनिटरीवेयर की स्थापना होगी। यहां नर्सिंग रूम, किड्स फ्रेंडली वॉशरूम तथा बच्चों को दुग्धपान कराने के लिए फीडिंग व चेंजिंग एरिया भी होंगे। दिव्यांगों की सुविधा के लिए अलग यूनिट्स का निर्माण भी किया जाएगा जिसमें होल्डिंग बार, एंटी स्किड फ्लोरिंग व व्हीलचेयर जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

कई प्रकार के निर्माण व विकास कार्यों को किया जाएगा पूरा

पूर्वांचल व बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर E-Way Hub के निर्माण व विकास कार्यों के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यों को पूरा किया जाना है जिनकी जल्द ही शुरुआत होने जा रही है। प्रक्रिया के अंतर्गत बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर बनने वाले ई-वे हब में 78.77 करोड़ की राशि सिविल व 11.90 करोड़ की धनराशि इलेक्ट्रिकल वर्क को पूरा करने पर खर्च की जाएगी। इसी प्रकार, एचवीएसी पर 69.60 लाख, 5 वर्षों के लिए मेंटिनेंस के लिए 2.28 करोड़ तथा यूपीपीसीएल आधारित कार्यों को 7.70 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च कर पूरा किया जाएगा।

वहीं, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बनने वाले E-Way Hub में सिविल वर्क पर 169.37 करोड़ तथा इलेक्ट्रिकल वर्क में 23.81 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसी प्रकार, एचवीएसी पर 1.39 करोड़, 5 वर्षों के लिए मेंटिनेंस पर 4.86 करोड़ तथा यूपीपीसीएल द्वारा किए जाने वाले कार्यों को पूर्ण करने के लिए 49.86 करोड़ रुपए की रकम खर्च की जाएगी।

Related Post

CM Yogi

सीएम योगी ने 11690 आश्रित परिवारों के लिए जारी किए 561.86 करोड़

Posted by - June 16, 2025 0
अंबेडकर नगर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत सोमवार को 11690 आश्रित परिवारों…
AK Sharma

आरक्षण का लाभ लेकर समाज की मुख्यधारा में आयेंगी महिलाएं: एके शर्मा

Posted by - October 18, 2023 0
आजमगढ़ /लखनऊ।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री हुए हैं जिन्होंने लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन…
Anganwadi

उत्तर प्रदेश में जल्द तैनात होंगी 21 हजार से ज्यादा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां

Posted by - March 8, 2025 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जल्द ही 21 हजार से ज्यादा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां ( Anganwadi Workers) अपनी जिम्मेदारियां संभाल लेंगी। मुख्यमंत्री…