यशवंत सिन्हा

यशवंत सिन्हा बोले- दिवालिया होने की कगार पर पहुंची मोदी सरकार

740 0

नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था की खराब हालत पर ​पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। बीते शनिवार को यशवंत सिन्हा ने कहा कि आर्थिक सुस्ती की वजह से केंद्र सरकार दिवालिया होने के कगार पर है।

अब तक के सबसे भीषण संकट के दौर से गुजर रही है भारतीय अर्थव्यवस्था 

सिन्हा ने आगे कहा कि अलग-अलग सेक्टर्स में मांग में गिरावट की वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था अब तक के सबसे भीषण संकट के दौर से गुजर रही है। सिन्हा गांधी शांति यात्रा से इतर कहा कि अर्थव्यवस्था की नाकामी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाने को लेकर मोदी सरकार षडयंत्र रच रही है।

शबाना आजमी के ड्राइवर पर केस दर्ज, रैश ड्राइविंग का आरोप 

आंकड़ों में फेरबदल कर सबकुछ सही दिखाने का प्रयास किया

शनिवार को सिन्हा ने आगे कहा कि केंद्र सरकार ने अर्थव्यवस्था से जुड़ी समस्याओं को नजरअंदाज किया। इसके अलावा आंकड़ों में फेरबदल कर सबकुछ सही दिखाने का प्रयास किया। लेकिन, आकंड़ों में हमेशा के लिए फेरबदल नहीं किया जा सकता है। अब जाकर उन्होंने समस्या को स्वीकार की है और कह रहे हैं कि वह इसके बारे में सबकुछ करेंगे।

कोई भी राज्य CAA लागू करने से नहीं कर सकता इनकार: कपिल सिब्बल 

साढ़े छह साल के निचले स्तर पर अर्थव्यवस्था

बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार ने अर्थव्यवस्था से जुड़े कई आंकड़े जारी किए हैं। इन हालिया आंकड़ों के मुताबिक, आलू, प्याज और टमाटर समेत अन्य खाद्य पदार्थों की कीमतों में भारी तेजी के कारण दिसंबर महीने में थोक खुदरा महंगाई 2.59 फीसदी के साथ बीते 8 महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंच गई। नवंबर में यह 0.58 फीसदी थी। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट 4.5 फीसदी रही है। यह भी साढ़े छह साल के न्यूनतम स्तर पर है। हालांकि, औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों में मामूली राहत देखने को मिली है।

Related Post

Manohar lal Khattar

कोरोना के आंकड़ों पर बोले खट्टर- शोर मचाने से मृत लोग लौटेंगे नहीं, हम लोग कुछ नहीं कर सकते

Posted by - April 27, 2021 0
चंडीगढ़। कोरोना से हो रही मौतें और आंकड़ों को लेकर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर (cm Manohar lal khattar)…
CM Dhami

ऋण प्रक्रियाओं और बीमा क्लेम में सरलीकरण हो, ऋण जमा अनुपात बढ़ाने पर दिया जाए विशेष जोर- मुख्यमंत्री

Posted by - July 11, 2025 0
केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लोगों को पूरा लाभ मिले, इसके लिए लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के तहत…