Solar Rooftop

सोलर रूफटॉप के अधिकृत वेन्डर्स के साथ कार्यशाला आयोजित

273 0

लखनऊ। UPNEDA के शोध विकास एवं प्रशिक्षण केंद्र, देवा रोड, चिनहट, लखनऊ में सोलर रूफटॉप के अधिकृत वेन्डर्स के साथ आयोजित कार्यशाला में प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए निदेशक UPNEDA अनुपम शुक्ला ने कहा कि प्रदेश में व्यापक स्तर पर सोलर

रूफटॉप की स्थापना घरेलू, वाणिज्यिक एवं औद्योगिक प्रतिष्ठानो पर कराये जाने हेतु अभियान चलाया जायेगा। इसके लिए उन्हाने वेण्डर्स का आवाहन किया कि वे शहर के ऐसे क्षेत्रों का चिन्हॉकन कर UPNEDA को बताये जहाँ पर रूफटॉप लगाये जाने हेतु प्रचार-प्रसार एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाना आवश्यक है। साथ ही यह भी कहा कि सोलर रूफटॉप पोर्टल पर सभी वेन्डर्स प्रति किलोवाट दरो को दर्शाए, जिससे लाभार्थियों द्वारा वेन्डर्स चयन करने में पारदर्शिता लायी जा सके।

इस कार्यशाला में समस्त विद्युत वितरण कम्पनियों को भी आमंत्रित किया गया था। कार्यशाला के आयोजन का मुख्य उद्देश्य वेन्डर्स एवं उपभोक्ताओं की समस्याओं पर चर्चा करते हुए एवं उनका समाधान किया जाना था। इस कार्यशाला के दौरान सिडबी द्वारा सोलर रूफटॉप संयत्र लगाये जाने हेतु ऋण (लोन) उपलब्ध कराये जाने पर चर्चा की गयी।

सभी को आसानी से मिले विद्युत कनेक्शन ऐसी व्यवस्था हो: एके शर्मा

अहमदाबाद स्थित ज़ोडियक कम्पनी द्वारा गुजरात प्रदेश में वृहद स्तर पर सोलर रूफटॉप लगाने की सफलता पर भी चर्चा की गयी, इसके साथ-साथ विद्युत वितरण कम्पनियों द्वारा भी लाभार्थियों को नेट मीटरिंग/नेट बिलिंग की स्थापना एवं देय अनुदान की क्रमशः कार्यवाही पर चर्चा की गयी इस कार्यशाला का आयोजन UPNEDA एवं आरएमआई संस्था दिल्ली के सहयोग से किया गया। इस कार्यशाला में UPNEDA के अधिकारियों के साथ-साथ विद्युत वितरण कम्पनियों के अधिकारीगण एवं वेन्डर्स आदि भी उपस्थित रहें।

Related Post

CCTV

सीएम योगी के निर्देश पर प्रदेश की 30 जेलों में बढ़ाई गई सीसीटीवी कैमरों की संख्या

Posted by - January 17, 2023 0
लखनऊ। प्रदेश की जेलों में बंद दुर्दांत अपराधी और माफिया की हर गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीएम योगी…
नेट बैंकिंग के जरिये विदेश में धन ट्रांसफर करता था सलीम

नेट बैंकिंग के जरिये विदेश में धन ट्रांसफर करता था सलीम

Posted by - March 2, 2021 0
यूपी एसटीएफ द्वारा अयोध्या से गिरफ्तार किये गये नेपाली नागरिक सलीम ने खुलासा किया है कि उसके साथ के कई अन्य नेपालियों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिये बैंक खाता खोलवाकर रुपये लेन-देन कर रहे हैं। ऐसे लोगों ने यूपी के विभिन्न शहरों में यहां की आईडी तक बनवा रखी है। सलीम से पूछताछ के बाद एसटीएफ उसके ऐसे कई नेपाली नागरिकों की तलाश कर रही है। सलीम को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था। वह वाट्सएप कॉल के जरिए पाकिस्तान, सऊदी अरब और सूडान के नागरिकों से भी बात भी करता था। उसके पास से फर्जी आधार कार्ड और नेपाली दस्तावेज बरामद हुए थे। शाहजहांपुर में 3 स्कूली छात्राएं लापता यूपी एसटीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि सलीम की गिरफ्तारी के बाद उसके गहन पूछताछ की गयी। पूछताछ में बताया कि उसके साथ नेपाल से आये कई और साथियों ने यूपी के विभिन्न जिलों में फर्जी दस्तावेज तैयार कर विभिन्न बैंकों में खाते खुलवा रखे हैं जिनके जरिये वे लोग रुपये का ट्रांजेक्शन करते हैं। वे लोग नेट बैंकिग के जरिये विदेशों में धन ट्रांसफर कर रहे हैं। सलीम ने ऐसे अपने कई साथियों के नाम पते भी बताए हैं। सलीम से पूछताछ के बाद एसटीएफ ऐसे लोगों के बारे में पता लगाने में जुटी है। नेपाल के बांके जिले के लक्षनपुर, नेपालगंज का रहने वाले मो. सलीम खान को यूपी एसटीएफ ने कल गिरफ्तार किया था। दरअसल, एसटीएफ को काफी समय से सूचना मिल  रही थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति अयोध्या व उसके आस पास के जिलों में अलग-अलग स्थान पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अपनी पहचान को छिपाकर रह रहा है। इस सूचना पर एसटीएफ की एक टीम छानबीन में लगायी गयी थी। जांच में पता चला कि ये व्यक्ति नेपाली नागरिक सलीम खान है। उसने अपनी जन्म तिथि व अन्य पहचान छिपाकर फर्जी दस्तावेज से अपना आधार बनवाया है जिसका नम्बर 381360937629 है। उसी आधार पर उसने भारतीय मोबाइल सिम कार्ड लिया है और वर्ष-2016 में श्रावस्ती में इलाहाबाद व इण्डियन बैंक की हेमपुर ब्रांच में खाता संख्या खुलवाया है। यूपी पंचायत चुनाव में इस बार उम्मीदवारों को मिलेंगे ये चिन्ह…