AK Sharma

बिजली कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार किया स्थगित किया, ऊर्जा मंत्री के आश्वासन के बाद लिया निर्णय

301 0

लखनऊ।  प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) तथा विद्युत विभाग के विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति के पदाधिकारियों, उसके घटक संगठनों के चेयरमैन तथा संयोजक समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे के साथ लंबी वार्ता के पश्चात 04 से 05 दिनों से चली आ रही कार्मिकों के कार्य बहिष्कार को सभी की सहमति से आज से स्थगित कर दिया गया है।

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने बताया कि कार्य बहिष्कार की समाप्ति पर ऊर्जा विभाग ने विद्युत कर्मचारी संघों को आश्वासन दिया कि विद्युत कर्मियों की मांगों पर शीघ्र ही विचार किया जाएगा। कुछ मांगों पर त्वरित रूप से कार्यवाही की जाएगी तथा कुछ मांगों पर द्विपक्षीय एवम् त्रिपक्षीय समिति बनाकर सकारात्मक रूप से विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विद्युत् कंपनिया और विद्युत् कर्मी दोनों आपस में बेहतर कार्य संस्कृति, समन्वय एवं सामंजस्य बनाकर प्रदेश की विद्युत व्यवस्था को सुचारू बनाने में कार्य करेंगे। साथ ही बेहतर मानवीय व्यवहार भी प्रदर्शित करेंगे।

ऊर्जा मंत्री (AK Sharma) ने विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति के पदाधिकारियों से यह भी मांग की है कि कार्य बहिष्कार के दौरान जहां कहीं भी विद्युत आपूर्ति में व्यवधान आया हो, उसे शीघ्र समाप्त किया जाएगा और प्रदेश में निर्धारित विद्युत आपूर्ति बहाल की जाएगी। अन्य विद्युत संबंधी कार्यों एवम् समस्याओ को भी जो कार्य बहिष्कार के कारण नहीं हो पाए हैं, उसे भी शीघ्र पूरा किया जाएगा। साथ ही बहिष्कार के दौरान  राजस्व वसूली में जो भी व्यवधान आया है, उसको भी मेहनत करके किए गए कम राजस्व वसूली की पूर्ति करेंगे।

उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी धन्यवाद दिया कि उनके प्रयासों से पावर कारपोरेशन और विद्युत कर्मचारी संगठनों के बीच संवाद के लिए माहौल बन सका और सभी के प्रयासों से यह आंदोलन समाप्त हुआ। इसके लिए सभी धन्यवाद के पात्र हैं।

Related Post

CM Yogi

कंबल खरीद में स्थानीय बुनकरों, उत्पादकों को दें वरीयता, गुणवत्ता से न हो समझौता : सीएम yogi

Posted by - December 19, 2022 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ते ठण्ड के मौसम के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने राज्य के…
CM Yogi

सीएम योगी ने माता पीतांबरा के किए दर्शन, वनखंडेश्वर महादेव पर किया जलाभिषेक

Posted by - August 30, 2023 0
दतिया। सीएम योगी (CM Yogi)  झांसी में तमाम सारी विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद यहां से सीधा…
Operation Kayakalp

सफल हो रहा सीएम योगी का ‘संकल्प’, प्रदेश का भविष्य संवार रहा ‘ऑपरेशन कायाकल्प’

Posted by - April 16, 2025 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण मूलभूत शिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराने का सीएम योगी का संकल्प ‘ऑपरेशन कायाकल्प’ (Operation Kayakalp) के…