'कुली नंबर वन

सारा अली खान और वरुण की फिल्म ‘कुली नं 1’ जानें कब होगी रिलीज

1154 0

मुंबई। डेविड धवन की सुपरहिट फिल्म ‘कुली नंबर वन’ के रीमेक की चर्चा कई दिनों से थी। कुछ ही दिनों पहले सोशल मीडिया पर इस फिल्म का ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दिया गया है। फिल्म में सारा अली खान और वरुण धवन लीड रोल में हैं। अब फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई हैं।

ये भी पढ़ें :-B’day Spl: सत्यजीत रे के घर खुद चलकर आया था ऑस्कर अवार्ड 

आपको बता दें फिल्म कुली नंबर वन का रीमेक 1 मई 2020 को आएगा। इसको लेकर वरुण ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी और साथ में फिल्म के लोगो को भी दर्शकों के सामने रखा है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि, ‘आज का दिन, अगले साल, आएगा कुली नंबर वन – होगा कमाल’। ‘कुली नंबर वन’ 1 मई 2020 को रिलीज होगी।’

https://www.instagram.com/p/Bw7Tv7qgU1t/?utm_source=ig_web_copy_link

ये भी पढ़ें :-फिल्म भारत : ‘इश्क दी चाशनी’ गाने में सलमान व कटरीना की दिखी शानदार केमिस्ट्री 

जानकारी के मुताबिक वरुण धवन की एक्टिंग तो कई सुपरहिट फिल्मों में देख चुका हैं। वहीं, सारा ने भी अपनी फिल्म सिंबा और केदारनाथ के जरिए एक्टिंग का दम दिखा दिया है। अब दोनों दर्शकों के सामने कुली नंबर वन के जरिए आएंगे। वरुण के साथ-साथ फिल्म सिंबा में सारा के को-स्टार रहे रणवीर सिंह ने भी दिलचस्प कमेंट करते हुए लिखा, ” नाइस वन, किल इट”. आपको बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग अगस्त 2019 में शुरू होने वाली है।’

https://www.instagram.com/p/Bw7So-NByG4/?utm_source=ig_web_copy_link

Related Post

Falguni Shah

भारतीय-अमेरिकी गायिका ने जीता ग्रैमी अवार्ड, सबके दिलों पर किया राज

Posted by - April 4, 2022 0
नई दिल्ली: भारतीय-अमेरिकी (Indian-American) गायिका फाल्गुनी शाह (Falguni Shah), जिन्हें मंच नाम फालू से जाना जाता है, उन्होंने इस साल…