जब आयुष्मान वापस आते तो खुशहाल दिखती थीं रात भर रोने वाली ताहिरा

865 0

मुंबई। कैंसर जैसी घातक बीमारी को मात देकर मज़बूती के साथ खुशहाल ज़िंदगी में वापसी करने वाली फिल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने अपने बुरे दौर के अनुभवों को शेयर करते हुए कहा कि वह पूरी पूरी रात रोकर बिता देती थीं।

एक इंटरव्यू में मानसिक स्वास्थ्य और कैंसर से जुड़ें सवालों का जवाब देते हुए ताहिरा ने बताया कि उन दिनों में जब मेरे पति आयुष्मान खुराना शूटिंग जाते तो मैं रात को रोते हुए घंटों बिता देती थी, और सुबह एक खुशहाल व्यक्ति की तरह मैं सामने खड़ी हो जाती थी। ताकि मैं अपने दो और चार साल मासूम बच्चों से सामने एक हारे हुए व्यक्ति की तरह न दिखूं।

उन्होंने बताया कि जब वह किसी डॉक्टर जाती तो उन्हें चिकित्सकीय तौर पर डिप्रेश्ड (उदास) घोषित कर दिया जाता था। ऐसे में उन्होंने बताया कि वह ऐसे समय में डॉक्टर से पास न जाने का निर्णय लिया लेकिन वह उनके लिए और मुसीबत बन गया क्योंकि वह हर रोज रात को रोती रहती। ऐसे में वह दोहरी जिंदगी जीने के विवश हो गई हैं।

यह भी पढ़ें..एक सच्ची कहानी पर आधारित विक्रम भट्ट की फिल्म घोस्ट, आपको देगी हिला!

ताहिरा ने कहा कि उनका स्वास्थ्य तब बेहतर हो गया, जब उसने बौद्ध जप का अभ्यास करना शुरू कर दिया और खुद की बेहतर देखभाल करने लगी। उन्होंने कहा कि मैंने बौद्ध जप का अभ्यास करने के बाद ही अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दिया था कि चीजें बदल गईं। एक तरह से, मुझे खुशी है कि मुझे कैंसर का पता चला और मैं इससे निपटने के लिए पर्याप्त मजबूत हो गई।

यह भी पढ़ें..स्वामी चिन्मयानंद से रंगदारी मांगने के आरोप में बलात्कार पीड़िता की हुई गिरफ्तारी

Related Post

बार ब्रा देखो

राधिका मदान ‘बार ब्रा देखो’ के समर्थन में, बोलीं- गुस्सा आता है जब ब्रा स्ट्रैप के कारण…

Posted by - February 27, 2020 0
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका मदान का कहना है कि उन्हें उस वक्त बहुत गुस्सा आता है, जब वह देखती हैं…
शिक्षकों ने भरी हुंकार

पुरानी पेंशन योजना व 12 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षकों ने भरी हुंकार

Posted by - February 7, 2020 0
लखनऊ। पुरानी पेंशन बहाली, वित्तहीन मान्यता, माध्यमिक सेवा चयन बोर्ड को भंग करने का प्रस्ताव वापस करने, व्यावसायिक एवं कंप्यूटर…