बिलाल हत्या काण्ड में वाण्टेड आशीष यादव गिरफ्तार

1429 0

लखनऊ। यूपी एसटीएफ ने फर्रुखाबाद के कायमगंज क्षेत्र में छह माह पूर्व हुई डा. बिलाल अहमद की हत्या में वांछित अभियुक्त आशीष यादव को कांसगंज से गिरफ्तार किया है। आशीष यादव आगरा का रहने वाला है। उस पर पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित था।

गत 30 अगस्त 2019 को कायमगंज कस्बा फरूखार्बाद में आँख रोग विशेषज्ञ डा. बिलाल अहमद की उनके ही क्लीनिक पर ही 10-12 सशस्त्र बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े निर्मम हत्या कर दी गयी थी। इस घटना का खुलासा कुछ दिन पूर्व हुआ था। जिसमें इस घटना का मास्टर माइंड मो. समी था और इस घटना में मो. समी खान के साथ साथ आशीष यादव अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया था। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। अशीष यादव के बारे में एसटीएफ की टीम को सूचना मिली कि वह फर्रूखाबाद में शरण लिए हुए है। इस सूचना पर उसे घेराबंदी कर कायमगंज से गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त आशीष यादव ने पूछताछ में बताया कि वह बाउन्सर का कार्य करता था, जिसके लिये उसे 10 हजार रुपए प्रतिमाह मिलते थे। एक इवेन्ट के दौरान एक बार में उसकी वर्ष-2019 में उसकी मुलाकात मो. समी खान से हुई। समी खान बड़े-बड़े होटलों में जाता था जहॉ मंहगी शराब पीता था एवं वेटरों को टिप में 500-500 रुपए दिया करता था। समी खान के इस तरह के शौक एवं रहन-सहन से वह काफी प्रभावित हुआ। उसके बाद उसे समी खान ने उसे 20 हजार प्रतिमाह पर अपने बॉडीगार्ड के रूप में रख लिया तथा 2-3 महीनें के बाद उससे दो-तीन और बाउंसर की रखने के लिये कहा, इस पर अभियुक्त आशीष यादव द्वारा अपने मौसी के लड़के अंशुल यादव, राहुल को उसका बाउंसर बना दिया गया। कुछ दिनों बाद समी खान ने आशीष यादव, अशुल यादव, राहुल, सौरभ ठाकुर व अन्य लोगों से कहा कि उसके ही पारिवारिक डा. बिलाल अहमद ने उसकी बहुत बेइज्जती की है। तुम लोगों को मेरी इस बेइज्जती का बदला लेना है जिसके लिये मैं तुम्हें इतना पैसा दूॅगा जो तुमने सोचा नहीं होगा। इस पर लालच में आकर इन सभी ने बिलाल अहमद की उनके क्लीनिक पर ही ताबड़तोड़ गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दी थी।

Related Post

Maha Kumbh

महाकुम्भ में 10 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई त्रिवेणी संगम में पावन डुबकी

Posted by - January 23, 2025 0
महाकुम्भ नगर। मां गंगा, मां यमुना और अदृश्य मां सरस्वती के पवित्र संगम में श्रद्धा और आस्था से ओत-प्रोत साधु-संतो,…
CM Dhami

उत्तराखंड से निकली यूसीसी की गंगा देश के कोने-कोने तक जाएगी: सीएम धामी

Posted by - April 14, 2024 0
देहरादून/उधमसिंह नगर/खटिमा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने कहा कि उत्तराखंड…
saurabh bahuguna

सौरभ बहुगुणा ने गोवंश भरण पोषण हेतु वितरित किए 10 करोड़ की धनराशि के चेक वितरित

Posted by - December 5, 2022 0
देहारादून। प्रदेश के पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा (Saurabh Bahuguna) ने सोमवार को पशुधन भवन सभागार में गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा…

सुप्रीम कोर्ट: हॉकी को राष्ट्रीय खेल घोषित किए जाने की याचिका खारिज

Posted by - September 7, 2021 0
सुप्रीम कोर्ट ने हॉकी को आधिकारिक रूप से राष्ट्रीय खेल घोषित करने वाली याचिका सुनने से इंकार किया। कोर्ट ने…