तेजी से बालों में लाना चाहते हैं ग्रोथ, तो करें बस ये काम

1346 0

लखनऊ डेस्क खूबसूरती के राज में बालों का भी विशेष स्थान है,लेकिन कुछ महिलाओं के बालों में ग्रोथ काफी अच्छी होती है जबकि कुछ महिलाएं ऐसी भी होती हैं। जिनके बाल बहुत धीरे बढ़ते हैं। कई बार वो इस वजह से कोई स्पेशल हेयर स्टाइल भी ट्राई नहीं कर पाती हैं। आपके बाल छोटे है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम एक ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप इस परेशानी से मुक्ती पा सकते हैं –

ये भी पढ़ें :-यह दूध केवल कैल्शियम के लिए ही नहीं बल्कि आपकी खूबसूरती को निखारने में भी है मददगार 

1-बालों की ग्रोथ के लिए उन्हें सही तरह से नॉरिश करना न भूलें। बालों में 1 या दो दिन के लिए तेल लगाएं। उन्हें स्टीम दें ताकि सिर के रोमछिद्र खुलें। प्राकृतिक उत्पादों जैसे केला, दही, मेथी और शहद जैसी चीजों से हेयर पैक बनाकर बालों पर लगाएं।

2-सप्ताह में 1 बार या बहुत जरूरी है तो सप्ताह में दो बार ही शैम्पू करें। शैम्पू को पानी में अच्छे से मिलाकर ही गीले बालों में लगाएं ताकि ये आपके को ज्यादा नुकसान न पहुंचाए। इसके बाद 15 से 20 मिनट तक के लिए बालों में कंडीशनर लगाने के बाद बालों को धो दें।

3-अगर आपके बाल बेजान और दोमुंहे हो रहे हैं तो सबसे पहले अपने बालों को नियमित तौर पर ट्रिम करवाएं।

 

 

Related Post