Kali

फ़िल्म काली को लेकर विश्व हिन्दू परिषद नाराज, मुकदमा दर्ज की मांग

367 0

लखनऊ: विवादों से घिरी फ़िल्म काली (Kali) को लेकर लखनऊ के नाका थाने में विश्व हिन्दू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) के कार्यकर्ताओ की भीड़ उमड़ पड़ी। विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा करोड़ो लोगो की आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नही किया जाएगा। विश्व हिन्दू परिषद ने माँ काली के नाम से बनी डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म बनाने वाली मणि मेकलाई पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

खबरों के मुताबिक, 3घंटे से नाका थाने में प्रतीक्षारत विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओ द्वारा माँ काली के नाम से बनी डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म में करोड़ो हिन्दुओ की आस्था से खिलवाड़ किया गया। फ़िल्म की डायरेक्टर लीना मणि मेकलाई द्वारा फ़िल्म में देवी काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। जिसका विरोध करते हुए आक्रोशित विश्व हिन्दू परिषद के सैकड़ो कार्यकर्ता थाना नाका हिंडोला पर एफ़. आई.आर दर्ज कराने पहुँच गए।

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि

एसीपी कैसरबाग योगेश कुमार ने विहिप के कार्यकर्ताओं को आश्वाशन देते हुए प्रार्थनापत्र लेकर पूरे मामले को उच्चाधिकारियों को अवगत कराने की बात कही है।

उत्तराखण्ड का विकास हम सबकी सामुहिक यात्रा: सीएम धामी

Related Post

पूर्व मंत्री मनोज पाण्डेय जल्द करेगी विजिलेंस

Posted by - February 28, 2021 0
आय से अधिक सम्पत्ति की जांच के लिए उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) शीघ्र ही समाजवादी पार्टी के विधायक एवं पूर्व मंत्री मनोज कुमार पांडेय को बयान दर्ज कराने के लिए शीघ्र ही नोटिस भेजा जाएगा। शासन के आदेश पर विजिलेंस ने उनके विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति की शिकायतों की खुली जांच शुरू कर दी है। गोपनीय जांच में शिकायतें प्रथमदृष्ट्या सही पाए जाने के बाद खुली जांच के आदेश दिए गए हैं।   फतेहपुर : स्वर्गीय इंदिरा गांधी के नजदीकी रहे प्रेमदत्त तिवारी का निधन बिजलेंस के एक अधिकारी ने बताया कि पूर्व मंत्री मनोज पाण्डेय से आय से अधिक सम्पत्ति मामले में पूछताछ की जाएगी। इसके लिए उनको नोटिस भेजा जाएगा। मनोज पांडेय पर अपने क्षेत्र के दलित परिवार की जमीन अवैध ढंग से हथियाने का भी आरोप है। शिकायतें मिलने पर सरकार ने विजिलेंस के माध्यम से पहले गोपनीय जांच कराई। जांच में आरोप प्रथमदृष्ट्या सही पाए गए। जांच रिपोर्ट का परीक्षण करने के बाद शासन ने विजिलेंस को मनोज पांडेय के विरुद्ध खुली जांच करने का आदेश दे दिया। विजिलेंस अब शिकायतों से संबंधित साक्ष्य जुटाने के साथ ही मनोज पांडेय से पूछताछ भी करेगी। खुली जांच में दोषी पाए जाने पर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा सकती है। रायबरेली जिले की ऊंचाहार सीट से विधायक मनोज पांडेय सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री थे। जांच के शिकंजे में फंसने वाले वह तीसरे पूर्व मंत्री हैं। सपा सरकार में मंत्री रहे मो. आजम खां के विरुद्ध एसआईटी व गायत्री प्रसाद प्रजापति के विरुद्ध विजिलेंस जांच की जांच चल रही है। एसआईटी जल निगम भर्ती घोटाले में मो. आजम खां को दोषी ठहरा चुकी है। गायत्री प्रजापति के विरुद्ध तो आय से अधिक संपत्ति की जांच चल रही है
Ayodhya Gangrape

Ayodhya Gangrape: सीएम ने पीड़िता परिवार के लिए भेजी पांच लाख की आर्थिक सहायता राशि

Posted by - August 3, 2024 0
अयोध्या। भदरसा में हुए सामूहिक दुष्कर्म (Ayodhya Gangrape) के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) तेजी से कार्रवाई करा…
Akhilesh Yadav

प्रदेश की पुलिस दबिश नहीं दबंगई दिखाने जाती है : अखिलेश यादव

Posted by - May 9, 2022 0
वाराणसी/चंदौली। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सोमवार पूर्वांह बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री…