Propose Day

Valentine week : Propose Day पर डर रहे हैं तो ये खबर है आपके लिए

675 0

नई दिल्ली। वेलेंटाइन वीक की शुरूआत हो चुकी है। अब रोज डे के बाद आज Propose Day बारी की है। 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जा रहा है। प्यार करने वाले प्रपोज डे को सेलिब्रेट करने और इसे यादगार बनाने के लिए कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहते हैं। प्रपोज करना प्यार की पहली सीढ़ी पर कदम रखने जैसा होता है। इसलिए इस दिन को लेकर कई लोग नर्वस हो जाते हैं।

Propose Day पर दिखावा करने से अच्छा है कि सादगी और ईमानदारी से अपने प्यार को प्रपोज करें

कहते हैं कि जिस तरह से प्यार का पहला खत लिखने में वक्त लगता है उसी तरह से प्यार की पहली सीढ़ी पर कदम बढ़ाते समय लगता है। प्रपोज डे को लेकर थोड़ा सा डर लगना स्वाभाविक है, लेकिन इस डर को दूर भी किया जा सकता है। प्रपोज डे पर दिखावा करने से अच्छा है कि सादगी और ईमानदारी से अपने प्यार को प्रपोज करें। यह तरीका सबसे बढ़िया है। अगर आपका प्यार सच्चा है तो आपके प्रपोज करने के तरीके को लेकर उसे कोई शिकायत नहीं होगी, क्योंकि असली प्यार वही है जो दिखावे और बनावट से परे हो।

आलिया भट्ट संग इसी साल सात फेरे लेंगे रणबीर कपूर!

प्यार की चाहत तो हर कोई दिल में बसाकर रखता है, लेकिन इसमें बहुत कम लोग होते हैं सफल 

प्यार की चाहत तो हर कोई दिल में बसाकर रखता है, लेकिन इसमें सफल बहुत कम लोग होते हैं। प्यार में सफलता पाने का पहला मंत्र यही है कि प्रपोज डे पर अपने प्यार को दिल से प्रपोज करें। इसमें थोड़ी अदा और नजाकत का भी तड़का होना चाहिए। ऐसा करने से प्रपोज डे यादगार बन जाएगा और जीवन भर इस पल को अपनी यादों में संजो कर रख पाएंगे।

प्यार से जुड़ी खट्टी मीठी यादें जीवन के अनमोल खजाने से कम नहीं होती

प्यार से जुड़ी खट्टी मीठी यादें जीवन के अनमोल खजाने से कम नहीं होती हैं। इनकी अहमियत उम्र के एक पड़ाव के बाद समझ में आती है। इसलिए आज के प्रपोज डे को यादगार बना दें। आप जैसे हैं, जिस हालात में हैं। जितनी क्षमता है या फिर जितने संसाधन हैं। ये मत सोचिए कि ये कम हैं या ज्यादा। बस अपने प्यार को पाने के लिए पूरे मन और दिल से प्रपोज कीजिए, आपको अपना प्यार मिलकर रहेगा।

Related Post

CM Bhajanlal Sharma

नेशनल कॉफ्रेंस से समझौते ने किए कांग्रेस पार्टी के देश विरोधी मंसूबे बेनकाब : भजनलाल शर्मा

Posted by - August 24, 2024 0
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में शनिवार काे पत्रकारों को संबोधित करते…
राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद

गारंटी अवधि में खराब एलईडी बल्ब बदले जाएं: राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद

Posted by - December 13, 2019 0
लखनऊ। राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस 14 दिसंबर की पूर्व संध्या पर उप्र राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व राज्य…