Vaishnavi Singh

मऊ की वैष्णवी सिंह ने जीता मिस इंडिया यूनिवर्स 2020 का खिताब

2588 0

मऊ। यूपी के मऊ जिले की बेटी वैष्णवी सिंह (Vaishnavi Singh) ने लुधियाना-पंजाब में इंपीरियल ग्लिट़ज द्वारा आयोजित मिस इंडिया यूनिवर्स 2020 का खिताब जीत लिया है। ऐसा कर वैष्णवी सिंह ने पूरे जिले के साथ ही प्रदेश का नाम रोशन किया है।

वैष्‍णवी सिंह (Vaishnavi Singh)  बीएससी द्वितीय वर्ष की AFFT में फ‍िल्‍म सिटी नाेएडा की छात्रा

बता दें कि 20 साल की वैष्‍णवी सिंह (Vaishnavi Singh)  बीएससी द्वितीय वर्ष की AFFT में फ‍िल्‍म सिटी नाेएडा की छात्रा हैं। परिजनों ने बताया कि वैष्‍णवी पढ़ाई लिखाई में काफी मेधावी रही है। साथ ही अन्‍य गति‍विधियों में भी उनकी काफी रुचि रही है।

मुंबई में गिरी दो मंजिला इमारत, युवक ने ऐसे बचाई 75 लोगों की जान

पढ़ाई के साथ मॉडलिंग के क्षेत्र में करियर बनाने का सपना होने की वजह से ही उन्‍होंने मिस इंडिया के लिए तैयारियां शुरू की थीं। कोरोना संक्रमण काल की शुरुआत होने के बाद उम्‍मीद नहीं थी कि इस बार आयोजन हो भी सकेगा। हालांकि, समय से आयोजन शुरू होने के बाद तैयारियां रंग लाईं और वैष्‍णवी की प्रतिभा ने आखिरकार उन्‍हें वह मुकाम मिला जो जिले के लिए गौरव का विषय बना है।

वैष्‍णवी सिंह (Vaishnavi Singh)  को मिस इंडिया यूनिवर्स 2020 का खिताब जीतने जानकारी होने के बाद से ही उनके घर बधाई देने वालों का तांता लग गया है। इस बात की जानकारी मिलने के बाद पिता डाॅक्टर एचएन सिंह पटेल बेटी की सफलता से उत्‍साहित हैं। उन्होंने कहा कि अब वह आगे की तैयारियों में जुट गई है। ताकि देश का नाम विश्‍व स्‍तर पर रोशन कर सके।

Related Post

couples on the small screen

छोटे पर्दे पर इन जोड़ियो के रोमांस को पसंद करते है लोग, जानिए इनकी रियल लाइफ का सच 

Posted by - August 26, 2020 0
फिल्मों की ही तरह टीवी पर भी कई जोड़ियां हैं जिन्हें दर्शक बेहद पसंद करते हैं और बार-बार देखने की…