चेहरे की सुंदरता

चेहरे की सुंदरता को बरकरार रखने के लिए इन घरेलू चीजों का करें इस्तेमाल

1144 0

लाइफस्टाइल डेस्क। आज के इस बदलते दौर में लड़के- लड़कियां सभी को अपने चेहरे की सुंदरता का काफी ख्याल रहता हैं। ऐसे में वो सभी लोग तरह-तरह के घरेलू उपचारों के साथ ही साथ सौंदर्य प्रसाधनों का भी इस्तेमाल करते हैं।

लेकिन इन सबके इस्तेमाल से चेहरे की सुंदरता बढ़ने से ज्यादा बदसूरत होने का खतरा होता है। तो चलिए जानें ऐसे ही कुछ उपाय जो चेहरे को दमकता हुआ दिखाने की बजाय चेहरे की रंगत को खराब कर देते हैं।

नींबू का छिलका

नींबू के छिलके को त्वचा पर रगड़ने से कील मुहांसों में आराम मिलता है। लेकिन, इसका ये मतलब नहीं है कि आप नींबू के रस से चेहरे को धुल लें या इसे चेहरे पर लेप की तरह लगा लें। ऐसा करने से चेहरे की त्वचा पर बुरा असर पड़ सकता है। इसके अलावा त्वचा में खुजली के साथ ही काले धब्बे भी पड़ सकते हैं।

टूथपेस्ट का इस्तेमाल

मुंहासों और अनचाहे बालों को हटाने के लिए बहुत बार टूथपेस्ट लगाने की सलाह दी जाती है। लेकिन ये सही नहीं है क्योंकि टूथपेस्ट से त्वचा में मेलानिन की मात्रा बढ़ जाती है और चेहरे पर जलन के साथ ही काले धब्बे के पैदा होने की आशंका होने लगती है।

गर्म पानी

चेहरे और शरीर की त्वचा को कोमल बनाने के लिए अक्सर स्टीम बाथ लेने की सलाह दी जाती है। लेकिन अगर आप रोज गर्म पानी से चेहरे को साफ करते हैं तो ये त्वचा के लिए नुकसानदेह हो सकता है। गर्म पानी से त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है और रंगत भी फीकी पड़ जाती है।

पुरानी सनस्क्रीन लोशन

वैसे तो सनस्क्रीन लोशन का इस्तेमाल त्वचा को सूरज की तेज अल्ट्रा वॉयलेट किरणों से बचाकर मुलायम और सुंदर रखने के लिए होता है। लेकिन, अगर आप पुराना रखा हुआ या पहले इस्तेमाल करने के बाद छोड़ा गया लोशन चेहरे पर लगा रही हैं तो यह आपके लिए मुसीबत बन सकता है।

गाजियाबाद में एक ट्रॉली में टक्कर लगने से हुई पांच लोगों की मौत, दो घायल

हवा के संपर्क में आने के बाद लंबे समय तक इस्तेमाल नहीं होने की वजह से लोशन खराब होने लगता है जो आपकी स्किन को सुंदर की बजाय बदसूरत कर सकता है।

वैक्स करना

हाथों-पैरों को सुंदर दिखाने के लिए वैक्स कराना आम बात है। लेकिन बहुत लड़कियां चेहरे के अनचाहे बालों को हटवाने के लिए वैक्स का इस्तेमाल करती हैं। जो कि गलत है क्योंकि वैक्स के लगातार इस्तेमाल से त्वचा की रंगत खराब होने लगती है और बहुत ज्यादा मात्रा में बाल निकलने की भी संभावना रहती है।

लेकिन इन सबके इस्तेमाल से चेहरे की सुंदरता बढ़ने से ज्यादा बदसूरत होने का खतरा होता है। तो चलिए जानें ऐसे ही कुछ उपाय जो चेहरे को दमकता हुआ दिखाने की बजाय चेहरे की रंगत को खराब कर देते हैं।

Related Post

पुलिस को नहीं मिल पा रहा धनंजय का कोई सुराग

पुलिस को नहीं मिल पा रहा धनंजय का कोई सुराग

Posted by - April 5, 2021 0
पूर्व प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड में आरोपित पूर्व सांसद धनंजय सिंह की तलाश में लखनऊ पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। छापेमारी करने जा रही पुलिस टीम बैरंग वापस लौट रही हैं। शनिवार को जौनपुर में उसके कालीकुत्ती स्थित आवास व अन्य स्थानों पर छापेमारी की गयी  थी लेकिन उसके न मिलने पर पुलिस टीम को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा था। इसके अलावा पुलिस टीमों ने राजधानी में धनंजय के करीबी लोगों के ठिकानों पर भी छापेमारी की है लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका है। मालूम हो कि सूबे की राजधानी लखनऊ में गत छह जनवरी को मऊ के पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मुठभेड़ में मारे जा चुके अजीत सिंह हत्याकांड के शूटरों में एक कन्हैया विश्वकर्मा उर्फ गिरधारी उर्फ डाक्टर के बयान के आधार पर लखनऊ पुलिस ने धनंजय सिंह को साजिशकर्ता के तौर पर आरोपित किया था। पुलिस को चकमा देकर धनंजय सिंह ने पिछले महीने पुराने केस में एमपीएमएलए कोर्ट प्रयागराज में आत्मसमर्पण कर दिया था। नैनी सेंट्रल जेल से उसे फतेहगढ़ सेंट्रल जेल स्थानांतरित कर दिया गया था। महाराष्ट्र में कोरोना से हालात बेकाबू, सरकार का नाइट कर्फ्यू, वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान जब तक लखनऊ पुलिस उसे अजीत हत्याकाण्ड में वारन्ट लेती तब तक गत 31 मार्च को एमपीएमएलए कोर्ट से जमानत मंजूर हो जाने पर वह गुपचुप तरीके से जेल से रिहा हो गया था। इसे लेकर लखनऊ पुलिस की खूब किरकिरी हुई। इसके बाद से लखनऊ पुलिस अजीत हत्याकाण्ड में उसे आरोपी मानकर लगातार  छापेमारी कर रही है लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है। इसी कड़ी में धनंजय सिंह की तलाश में शनिवार को जौनपुर गयी लखनऊ पुलिस की टीम ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर उसके कालीकुत्ती स्थित आवास पर दबिश दी थी। वह घर पर नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश में जमैथा निवासी करीबी आशुतोष सिंह के दीवानी कचहरी रोड स्थित आवास पर भी छापेमारी की थी। पूर्व सांसद के गृह गांव सिकरारा थाना क्षेत्र के बनसफा गांव में भी दबिश दी गयी। मालूम हो कि शनिवार को धनजंय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी ने जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था।  
दीक्षांत समारोह में छात्रा ने फाड़ी CAA की प्रति

जाधवपुर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में छात्रा ने डिग्री लेने के बाद फाड़ी CAA की प्रति

Posted by - December 25, 2019 0
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की जाधवपुर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मंगलवार को एमए की डिग्री लेने के बाद नागरिकता संशोधन…